Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होने वाली है. इसके लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस बीच देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) ने जब से इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, तब से लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
क्योंकि 8 महीने बाद भारत के पास कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका आया है और एक दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब नहीं जीता है, लेकिन अगर चार खिलाड़ी फ्लॉप हुए तो भारत का इस बार भी सपना अधूरा रह सकता है और टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल खेलना तो दूर ग्रुप स्टेट से ही बाहर हो सकती है.
Champions Trophy में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा तो बढ़ जाएगी मुश्किल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बहुत ही खराब फार्म में नजर आए, जिनकी कप्तानी को लेकर भी काफी सवाल उठे. जिस तरह से वनडे वर्ल्ड कप में वह बल्लेबाजी कर रहे थे, उस तरह की रफ्तार में नहीं दिखे.
265 वनडे मैच खेलते हुए रोहित शर्मा ने 10866 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन अभी भी वह अपनी फॉर्म का तलाश रहे हैं, जिनके फ्लॉप रहने पर भारत को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.
विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस वक्त खराब फार्म में चल रहे हैं जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा चिंतित है. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में कोहली का चलना काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि वह एक शानदार वनडे बल्लेबाज है और भारतीय बल्लेबाजी उन पर काफी ज्यादा निर्भर करती है.
अगर वह ज्यादा समय तक क्रिज कर रहेंगे तो उतना ही ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढे़गा. ऐसे में विराट कोहली को हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फार्म में लौटना होगा वरना भारत के लिए इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ पाना मुश्किल हो सकता है.
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो अगर बल्ले और गेंद से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में कमाल नहीं दिखा पाए, तो भारत का हाल बुरा हो सकता है.
हार्दिक पंड्या की भूमिका इस टूर्नामेंट में काफी ज्यादा अहम होगी, जिनके ऊपर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही योगदान देने का मौका है.
अभी तक देखा जाए तो हार्दिक पंड्या ने 86 मैच खेलते हुए 34 के औसत से 1603 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में उन्होंने 84 विकेट हासिल किए हैं.
केएल राहुल
टेस्ट में भले ही केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है लेकिन वनडे में ये खिलाड़ी बहुत शानदार है. वनडे वर्ल्ड कप में नंबर पांच पर खेलने के लिए केएल राहुल एक भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं.
ऐसे में चैंपियंस (Champions Trophy 2025) ट्रॉफी में भी उनके ऊपर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी हो सकती है, जिन्हें यह जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी. आपको बता दे कि केएल राहुल ने अभी तक 77 वनडे मैच खेलते हुए 2851 रन बनाए हैं.