IND vs ENG: 6 6 6 6 6.... सूर्या फ्लॉप, अकेले अभिषेक ने मचाया कोहराम, अंग्रेजो की जमकर की पिटाई, 7 विकेट से रौंदा
IND vs ENG: 6 6 6 6 6.... सूर्या फ्लॉप, अकेले अभिषेक ने मचाया कोहराम, अंग्रेजो की जमकर की पिटाई, 7 विकेट से रौंदा

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने 132 रन बनाए और भारत के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा.

भारतीय टीम ने अपनी शुरुआत ही काफी विस्फोटक अंदाज में की, संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की विस्फोटक शुरुआत के वजह से भारतीय टीम ने ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए सिर्फ जोस बटलर ही बना सके रन

इंग्लैंड (IND vs ENG) की शुरुआत आज के मैच में बेहद खराब रही, फिल साल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये, तो बेन डकेट सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने. हैरी ब्रूक और जोस बटलर के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई और ये साझेदारी और घातक होती उसके पहले ही वरुण चक्रवर्ती ने हैरी ब्रूक को 17 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

इसके बाद जोस बटलर ही क्रीज पर जमे रहे बाकी के बल्लेबाज आते और जाते रहे. लियाम लिविंगस्टोन खाता भी नही खोल सके तो जैकब बेथल ने 7 रनों का योगदान दिया. जोस बटलर ने 44 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. अंत में जोफ्रा आर्चर ने 12 और आदिल रशीद ने 8 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 132 रनों पर आलआउट हुई.

अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के तूफ़ान में उड़ी इंग्लैंड

इंग्लैंड (IND vs ENG) के 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की, पहले संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली. पहले ओवर में सिर्फ 1 रन बना, लेकिन उसके बाद संजू सैमसन ने पलटवार किया और दूसरे ओवर में 22 रन जड़ डाले. संजू सैमसन 20 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए.

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. भारतीय टीम 41 रनों पर ही 2 विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद तिलक वर्मा के साथ अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी और सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ दिया.

अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के की मदद से 79 रन बनाए, हालांकि इस दौरान वो अपना काम कर चुके थे और भारत को सिर्फ 8 रनों की जरूरत थी, जबकि 48 गेंद शेष थे. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 4 गेंदों में 3 रन बनाए, तो तिलक वर्मा के बल्ले से 16 गेंदों में 3 चौके की मदद से 19 रनों की धीमी लेकिन मैच जिताऊ पारी निकली.

भारतीय टीम (IND vs ENG) ने ये मैच 12.5 ओवर में 7 विकेट से इस मैच को जीतकर 5 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, तो अभिषेक शर्मा को उनके 79 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है.

ALSO READ: उसके साथ मेरा रिश्ता… सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों हार्दिक पंड्या से छिनी गई टी20 टीम की उपकप्तानी