भारतीय टीम (Team India) ने अपने घर में इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज का आगाज कर दिया है. पहला मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जा रहा है. 6 फरवरी से टीम इंडिया को इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी हैं. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए रवाना हो जाना है. चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा हैं.
जबकि हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्कवाड का ऐलान कर दिया गया है, इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों भर भरोसा जताया गया है.
जायसवाल-केएल राहुल-अक्षर-मोहम्मद शमी की होगी Champions Trophy से छुट्टी
जबकि चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में रोहित, विराट, शमी और जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन चैंपियंस ट्राफी से जायसवाल, सैमसन, अक्षर और मोहम्मद शमी की छुट्टी हो सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान नियुक्त किया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों के रुप में वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल सरीखे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
जायसवाल, पंत, अक्षर और मोहम्मद शमी की प्लेइंग इलेवन में जगह बनती हुई नहीं दिखाई दे रही हैं. हो सकता है कि ये चारों खिलाड़ी चैंपियंस ट्राफी के दौरान बेंच पर ही बैठे मिलें.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्राफी 2025 में केएल राहुल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषफ पंत को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि राहुल के प्रर्दशन की बात की जाए तो वनडे क्रिकेट में वो ऋषभ पंत से बेहतर बैठते हैं, जबकि स्पिन आलराउंडर के रुप में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को खेलते हुए नजर आ सकते हैं, ऐसे में अक्षर पटेल को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा.
वहीं तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह खेलते हुए नजर आएंगे, इसके चलते मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है.