hardik pandya suryakumar yadav
उसके साथ मेरा रिश्ता... सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों हार्दिक पंड्या से छिनी गई टी20 टीम की उपकप्तानी

Suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चूका है. भारतीय टीम (Team India) आज अपना पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन (Kolkata Knight Riders) में खेल रही है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तानी कर रहे हैं, तो वहीं टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपी गई है. इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को चुना जाता था.

भारतीय टीम (Team India) ने इस बार उपकप्तान बदलने का फैसला किया है, इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है और अब इसका खुलासा खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने की है, उन्होंने बताया है कि हार्दिक पंड्या से क्यों उपकप्तानी ली गई है, तो वहीं अक्षर पटेल को क्यों उपकप्तान बनाया गया है.

हार्दिक पंड्या के साथ अपने रिश्ते पर बोले Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेलते हैं. ऐसे में अब जब हार्दिक पंड्या से टीम इंडिया की उपकप्तानी छिनी गई है, तो इस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बात की है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हार्दिक पंड्या के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि

‘उनके (हार्दिक) साथ मेरा रिश्ता वास्तव में बहुत अच्छा रहा है. हम बहुत लंबे समय से खेल रहे हैं. मुझे अभी भी 2018 याद है जब मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ा था और आज तक उस टीम का हिस्सा हूं. यह (भारतीय टीम की कप्तानी) सिर्फ अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जो मुझे मिली है. हम मैदान के बाहर और अंदर अच्छे दोस्त हैं, जब हम फ्रेंचाइज क्रिकेट में वापस जाते हैं, तो यह (कप्तानी) उनके पास आ जाती है, इसलिए मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं. हम जानते हैं कि हम टीम के साथ आगे क्या चाहते हैं.’

Suryakumar Yadav ने बताया क्यों अक्षर पटेल को मिली उपकप्तानी

अक्षर पटेल को भारतीय टीम की उपकप्तानी दिए जाने पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

 ‘अक्षर को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. हमने देखा कि उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में क्या किया था. वह काफी लंबे समय से टीम के साथ हैं. हार्दिक भी नेतृत्व करने वाले समूह का हिस्सा है. जब हम बैठते हैं, तो हम तय करते हैं कि हमें आगे खेल में क्या करना है और मैदान पर भी इस बारे में बात होती है. वह हमेशा मेरे आसपास रहते हैं. ऐसा लगता है कि मैदान पर हमारे पास बहुत सारे कप्तान है.’

टी20 विश्व कप 2022 से बदली टीम इंडिया की उपकप्तानी

टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारने के बाद भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंप दी गई थी और माना जा रहा था कि अब हार्दिक पंडया ही टीम इंडिया के टी20 कप्तान होंगे, लेकिन जब रोहित शर्मा की टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया में वापसी हुई तो उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया और रविंद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया.

वहीं टी20 विश्व कप जीतने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को कप्तानी दी गई और शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया गया, वहीं बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई भी उपकप्तान नही था. अब इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, तो सूर्यकुमार यादव के पास टीम इंडिया की कप्तानी है.

ALSO READ: साधारण प्रदर्शन के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा की मेहरबान से चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगा ये खिलाड़ी, सिर्फ 33 की औसत से बनाता है रन