Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरू होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए BCCI की ओर से पिछले शनिवार को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया था. चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में प्रेस कांफ्रेस में 15 सदस्यीय दल की घोषणा की गई थी. गौतम गंभीर ने युवा ब्रिगेड भर भरोसा जताया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग BCCI को सवालों के घेरे में ले रहे हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिल रही हैं कि चैंपियंस ट्राफी सके इस स्क्वाड में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
अभी Champions Trophy में बदलाव बाकी है
बता दें कि बीसीसीआई की ओर से चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्कवाॉ का ऐलान 18 जनवरी को किया था, वहीं टीम में अगर किसी प्रकार का कोई बदलाव किया जाता है तो उसकी जानकारी की तिथि 12 फरवरी तय की गई थी. ऐसे में 12 फरवरी को इन दोनों नामों की घोषणा की जा सकती है.
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की होगी एंट्री
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं. अगर इन दोनों ने इस सीरीज में अच्छा प्रर्दशन किया तो हो सकती है कि चैंपियंस ट्राफी में इन दोनों खिलाडियों के शामिल होने के आसार बढ़ जाएंगे.
गौरतलब है कि इंग्लैंड 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को अगर सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की चैंपियंस ट्राफी में एंट्री देखनी है तो इस सीरीज में अय्यर और राहुल के फ्लॉप होने की दुआ करनी होगी.