भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हिस्सा लेंगे. रोहित शर्मा ने अपनी खराब फॉर्म के चलते ये फैसला लिया है. वो लगभग 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी रणजी ट्रॉफी के मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, इस टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम शामिल है.
इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है. हालांक इस दौरान वो कप्तानी नहीं करेंगे. वो एक खिलाड़ी के रुप में मैदान में उतरेंगे.
Rohit Sharma इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते आयेंगे नजर
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जम्मू -कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. ये मैच 23 जनवरी से एमसीए-बीकेसी ग्राउंड पर होगा. इस टीम में कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. रोहित शर्मा ने हाल ही में चैंपियंस ट्राफी के खिलाड़ियों के ऐलान के दौरान ही इस बात की पुष्टि की थी कि वो रणजी में खेलने उतरेंगे. मुंबई टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में हैं. ऐसे में रोहित, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे.
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तो वो बुरी तरह से विफल रहे थे. इस दौरान तो ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिखाई दिया. टेस्ट टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं.
हालांकि उन्होंने साफ कर दिया था कि वो टेस्ट में अभी और खेलेंगे और इसके लिए वो मैदान में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में वो वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के रणजी ट्रॉफी कैंप में भी शामिल हुए थे. गौरतलब है कि रोहित ने आखिरी रणजी मुकाबला साल 2015 में मुंबई की ओर से उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद वो रणजी मैच खेलने मैदान में नहीं उतरे हैं.
जम्मू कश्मीर के खिलाफ ये रहेगी मुंबई की टीमः
अजिंक्य रहाणे (कप्तान),रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी.