Champions Trophy के लिए टीम इंडिया ऐलान के बाद बड़ा झटका! ये 3 खिलाड़ी अचानक टीम से बाहर
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया ऐलान के बाद बड़ा झटका! ये 3 खिलाड़ी अचानक टीम से बाहर

Champions Trophy: भारतीय टीम को पाकिस्तान में होने वाली Champions Trophy के पहले जनवरी महीने में इंग्लैंड के साथ ODI सीरीज और T-20 सीरीज खेलनी है. जिसको लेकर टीम का चयन हो गया है. इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए जुटी हुई है. इस सीरीज में जो खिलाड़ी नहीं चलेंगे उन्हें चैंपियंस ट्राफी से बाहर किया जा सकता है. इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली सीरीज में BCCI की इन तीन खिलाडियों के प्रर्दशन पर पैनी नजर रहेगी.

इंग्लैंड सीरीज में खराब प्रर्दशन और Champions Trophy से बाहरः

केएल राहुलः

इंग्लैंड सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को चुना गया है. केएल राहुल को बार्डर-गावस्कर ट्राफी में खराब प्रर्दशन के बावजूद टीम में स्थान दिया है. अगर राहुल इस सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहते हैं तो उनका Champions Trophy में खेलना मुश्किल हो जाएगा. राहुल वैसे भी काफी समय से फ्लॉप चल रहे हैं इसके बाजवूद टीम प्रबंधन की ओर से उनको मौका दिया जा रहा है. अगर इस सीरीज में उन्होंने ठीक प्रर्दशन ना किया तो BCCI उनके बारे में विचार कर सकती है.

मोहम्मद शमीः

इंग्लैंड दौरे पर शमी पर भी टीम मैनेजमेंट की नजर रहेगी, वैसे भी शमी लंबे अरसे के बाद टीम से जुड़े हैं. ऐसे में अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद है. शमी अगर इंग्लैंड सीरीज में नाकाम रहते हैं तो उन्हें Champions Trophy से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

अक्षर पटेलः

आलराउंडर की भूमिका में टीम में शामिल किए अक्षर पटेल पर भी टीम प्रबंधन की पैनी नजर रहेगी. अक्षर को टी-20 और वनडे दोनों ही प्रारुपों में मौका दिया गया है. अक्षर को लगातार 3 सीरीज खेलनी हैं ऐसे में उनके ऊपर अच्छे प्रर्दशन का जोर रहेगा. अगर वो गेंद और बल्ले दोनों से ही नाकाम साबित होते हैं तो BCCI उनको भी Champions Trophy से दूर रह सकती है.

ALSO READ:संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी अचानक एंट्री, चयनकर्ता का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नयी 16 सदस्यीय भारतीय टीम