TEAM INDIA से छुट्टी होने के बाद सिराज ने लिया बड़ा फैसला, भारत के लिए नहीं अब इस टीम से खेलेंगे मोहम्मद सिराज
TEAM INDIA से छुट्टी होने के बाद सिराज ने लिया बड़ा फैसला, भारत के लिए नहीं अब इस टीम से खेलेंगे मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम (TEAM INDIA) का ऐलान हो चुका है चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 3 वनडे के स्क्वाड के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐलान कर दिया है. इस स्क्वाड में किसी भी टीम में मोहम्मद सिराज का नाम नहीं था जिसके बाद यह सबको चौकाने वाला फैसला लगा.

पिछले कुछ साल में भारतीय टीम (TEAM INDIA) के लिए हर टूर्नामेंट में सिराज का खेलना पक्का रहता था. भारत के मुख्य गेंदबाज के तरह टीम का हिस्सा बने रहते थे लेकिन अब उनको दरकिनार कर दिया गया है. वही मोहम्मद शमी को उनकी जगह टीम में मौका दिया गया है. ऐसे में सिराज आने वाले मैच में कब वापसी करेंगे यह कहना मुश्किल है.

TEAM INDIA से छुट्टी होने के बाद सिराज ने लिया बड़ा फैसला

भारतीय टीम (TEAM INDIA) के सामने चैंपियंस ट्रॉफी का चैलेंज है. लेकिन अब मोहम्मद सिराज का चयन नहीं होने पर क्या करेंगे इसका फैसला वह कर चुके है. दरअसल, टीम इंडिया से से छुट्टी होने पर मोहम्मद सिराज ने बड़ा फैसला ले लिए है वह अभी भी क्रिकेट से जुड़े रहेंगे हालाँकि वह टीम इंडिया से नहीं खेलते नजर आयेंगे. मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलने का ऐलान कर दिया है.

इसकी जानाकारी खुद हैदराबाद की टीम ने दिया है. रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू हो रहा है, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने कहा है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 30 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं.

सिराज का वनडे में बेहतरीन रिकॉर्ड

भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज ने 2022 से 2024 तक के वनडे मैचों में सिराज ने 22.97 की औसत से 71 विकेट लिए हैं. वह अब इस अवधि में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज है. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में उनको ना चुना जाना वही वनडे में बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है लेकिन सिराज को नहीं ऐसे में अब सिराज की वापसी में लम्बा समय लग सकता है.

ALSO READ:Champions Trophy 2025 खेलने का सबसे बड़ा दावेदार था ये खिलाड़ी, रोहित-अगरकर के भेदभाव का हुआ शिकार