बहुत जल्द ही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है, जहां बीसीसीआई (BCCI) के नए नियम के मुताबिक अब टीम इंडिया (Team India) के कई सीनियर और स्टार खिलाड़ी भी इस मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन देखने के बाद बीसीसीआई ने इन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है.
इस बीच देखा जाए तो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के दूसरे सत्र से कोहली के तिहरे शतक की खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने अपने शानदार पारी से अपनी टीम को मजबूती दिलाई थी और गेंदबाजों की जमकर कुटाई भी की थी.
Ranji Trophy: कोहली ने ठोका तिहरा शतक
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि यहां पर हम विराट कोहली (Virat Kohli) की बात कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है. हम यहां विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) की बात कर रहे हैं जो मिजोरम की ओर से घरेलू क्रिकेट (Ranji Trophy) खेलते हैं. हम साल 2019 में तरुवर कोहली द्वारा रणजी ट्रॉफी में खेली गई 17 से 20 दिसंबर के बीच के उस पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर उन्होंने इतिहास रच दिया.
अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच ये मैच खेला गया जिसमें तरुवर कोहली ने मिजोरम की ओर से खेलते हुए नाबाद 307 रन बना डालें. इस दौरान वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे जिन्होंने शुरू से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. इस दौरान उन्होंने कुल 408 गेंद का सामना करते हुए 307 रन बनाएं.
अपने इस पारी के दौरान कोहली ने 26 चौके लगाए जिसके दम पर उनकी टीम पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 620 रन बनाकर पारी घोषित करने में कामयाब हुई.
वर्ल्ड कप टीम में रहे हैं शामिल
देखा जाए तो इस मुकाबले के पहली पारी में मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश के 343 के जवाब में 620 रन बनाए और बड़ी बढ़त हासिल की लेकिन अरुणाचल की टीम में पहली पारी में 179 की दमदार पारी खेलने वाले राहुल दलाल ने दूसरी पारी में 205 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को हार से बचा लिया, जिस कारण यह मुकाबला (Ranji Trophy) ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन तरुवर कोहली ने जो इस मैच में 307 रन की नाबाद पारी खेली, उसकी हमेशा चर्चा होती है.
आपको बता दे कि तरुवर कोहली 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. जब 2008 में विराट की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था, तो इस टीम में तरुवर कोहली भी शामिल थे, जिन्होंने अपने बल्ले से 208 रन बनाए. इसके अलावा तरुवर कोहली आईपीएल का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं.