भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के लिए WTC फाइनल का सपना अचानक चकनाचूर हो गया है. यही नहीं इससे पहले भारत अपने घर में ही कई साल में पहले बार 0-3 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा जो टेस्ट इतिहास में इस तरह घर पर पहली बार हार मिली. इसके बाद भारतीय टीम में अब बदलाव के दौर से गुजर रही है.
रोहित से ना सिर्फ टेस्ट की कप्तानी जायेगी बल्कि उनको अब टीम जगह बनाने के लिए घरेलु क्रिकेट में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा. भारतीय टीम का अब अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ होना है. जिसके लिए भारत इंग्लैंड का दौरा करेगी.
वनडे के बाद अब टेस्ट से सिराज की छुट्टी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी का सारा बोझ जसप्रीत बुमराह ने ही संभाला वही बाकी गेंदबाज का प्रदर्शन साधारण ही रहा. ऐसे में मोहम्मद सिराज भी कुछ ख़ास करते नहीं दिखे. इसलिए उनको इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे के साथ ही चैंपियंस ट्राफी से भी बाहर रखा. अब सिराज की अगले होने वाले 5 टेस्ट मैच से भी छुट्टी हो सकती है.
वही अब मोहम्मद शमी की लम्बे समय बाद टेस्ट सीरीज में वापसी करते दिख सकते है. मोहम्मद शमी अब चोट के बाद चैंपियंस ट्राफी और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर चुके है. हालाँकि वह फिटनेस की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने से चुक गये थे.
रोहित की जगह रहाणे की एंट्री
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया के लियुए ओपनिंग करते रहे है. लेकिन हाल के प्रदर्शन के बाद अब उनकी टीम इंडिया में जगह भी नहीं बनती है. रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो चुके थे.यही नहीं उनके सन्यास के भी अटकले लगने लगे थे. हालाँकि बाद उनको खुद कहना पड़ा मै सन्यास नहीं ले रहा है. वही टेस्ट टीम में लम्बे समय बाद भारतीय टीम में करूण नायर ने अपनी दांवेदारी ठोक दिया है. वही अजिंक्य रहाणे को भी भारतीय टीम स्क्वाड में वापसी हो सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल(उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, करुण नायर, रजत पाटीदार, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल
ALSO READ:4 4 4 4 6 6 6 6 6… Ranji Trophy में कोहली ने तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास, गेंदबाजों की जमकर की कुटाई