Bhuvneshwar Kumar Duleep Trophy
6,6,6,6,6,4,4,4….भुवनेश्वर कुमार ने मचाया धमाल, 8वें नंबर पर उतरकर खेली 128 रनों की तूफानी पारी

Bhuvneshwar Kumar: भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी लाइन अप इस समय सबसे मजबूत है. भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम के कई ऐसे गेंदबाज हैं, जो इस समय टीम इंडिया से बाहर बैठे हैं, क्योंकि इनकी टीम इंडिया में जगह नही बन रही है, इन्ही गेंदबाजों में से एक नाम है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2022 में भारत के लिए अंतिम टी20 मैच खेला है और तभी से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं.

भुवनेश्वर कुमार को टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में शर्मनाक हार के बाद बलि का बकरा बनाया गया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 नवंबर 2022 को उन्होंने अंतिम बार टीम इंडिया के लिए खेला और तभी से भारतीय टीम से बाहर हैं. भुवनेश्वर कुमार इस समय घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

जब 8वें नंबर पर उतरकर Bhuvneshwar Kumar ने ठोका शतक

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में तूफानी शतकीय पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी है. हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वो 14 से 17 अक्टूबर 2012 को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला गया था. इस मैच में भुवनेश्वर कुमार सेंट्रल जोन का हिस्सा थे. इस दौरान टीम की कमान मोहम्मद कैफ के हाथो में थी.

दलीप ट्रॉफी का ये मुकाबला शिखर धवन और मोहम्मद कैफ (Shikhar Dhawan and Mohammed Kaif) की कप्तानी में खेला गया, जहां शिखर धवन की कप्तानी वाली नॉर्थ जोन ने कप्तान शिखर धवन के शतक और युवराज सिंह के दोहरे शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 451 रन बनाए, जिसके जवाब में सेंट्रल जोन ठीकठाक शुरुआत के बाद मिडिल ऑर्डर में लड़खड़ा गई और ऐसा लग रहा था कि ये सेमीफाइनल मैच गंवाकर सेंट्रल जोन इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

एक समय पर सेंट्रल जों के 4 बल्लेबाज सिर्फ 84 रनों पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद कप्तान मोहम्मद कैफ के अर्द्धशतक और महेश रावत के 71 एवं 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के 128 रनों की बदौलत सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 469 रन बनाए और 18 रनों की बढ़त हासिल की.

Bhuvneshwar Kumar Duleep Trophy 2012 Score Card

मैच हुआ ड्रा भुवनेश्वर कुमार बने मैन ऑफ द मैच

दलीप ट्रॉफी के इस मुकाबले की दूसरी पारी में नॉर्थ जोन 18 रनों से पिछड़ने के बाद मैदान पर उतरी और राहुल दीवान के 80 एवं शिखर धवन के 36 के साथ-साथ नीतीन सैनी के 38 रनों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 187 रनों पर पारी की घोषणा की और सेंट्रल जोन को 170 रनों का लक्ष्य दिया.

इसके जवाब में सेंट्रल जोन अभी सिर्फ 39 रन ही बना सकी थी और मैच ड्रा पर खत्म हुआ. इस दौरान पहली पारी में 253 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 128 रनों की पारी खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

ALSO READ: वनडे के बाद अब टेस्ट से सिराज की छुट्टी, रोहित की जगह रहाणे की एंट्री, 5 टेस्ट के लिए इंग्लैंड रवाना होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम