विगत वर्ष 2017 के बाद 2025 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर किया जा रहा है. मेजबानी कर रहे पाकिस्तान ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. टीम इंडिया (Team India) ने इस टूर्नामेंट को लेकर कमर कस ली है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की विदाई तय है. अगर टीम इंडिया, आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने में सफल होती है, तो कप्तान रोहित शर्मा संन्यास ले लेगें, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.
Champions Trophy के बाद हिटमैन कर सकते हैं संन्यास की घोषणा
अगर टीम इंडिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में निराशाजनक प्रर्दशन करती है, तो सीधे तौर पर रोहित शर्मा को टीम से भी बाहर किया जा सकता है. इसके बाद से ही टीम इंडिया में कई अहम बदलाव भी देखने को मिलेंगे. कयास ऐसे लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का नियमित कप्तान बनाया जा सकता है.
वर्तमान समय में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. टी20 विश्वकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का विजेता बनने के साथ ही घोषणा की गई थी कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे.
हार्दिक पंड्या को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का नया कप्तान
रोहित शर्मा अगर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला करते हैं तो बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को बतौर कप्तान नियुक्त कर सकता है.
हार्दिक पंड्या वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं. उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है. वो आईपीएल में किसी ना किसी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देते हैं.
हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में कप्तानी की है. जिसमें टीम को दो मैचों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में बतौर उपकप्तान नियुक्त किए गए शुभमन गिल (Shubman Gill) को निराशा का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कप्तान के रुप में हार्दिक पंड्या की ताजपोशी हो सकती है.