IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई है जहां भारत और और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच खेली जानी है. कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में दोनों टीम अपना पहला खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. जिसमे लम्बे समय बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. यही नहीं टी20 में लगभग 2 साल बाद मौका मिला है. चैंपियंस ट्राफी से पहले भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम् भी है.
जिसमे कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजारे भी टिकी हुई है. कोलकाता टी20 के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. वही इंग्लैंड बटलर की कप्तानी.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले पहला टी20 शाम ७ बजे से खेला जायेगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी घातक प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन से सबको चौकाया भी है बटलर इस मैच विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आयेंगे. वही कप्तान जोस बटलर की जगह फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग करेंगे. यही नहीं बटलर इस बाद ओपनिंग भी नहीं करेंगे वह हमेशा टीम के लिए ओपनिंग करते ही नजर आये है. फिल साल्ट विकेटकीपिंग के अलावा बेन डकेट के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. वहीं, कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.
4 पेसर्स को मौका, उपकप्तान भी बदले
बता दें, IND vs ENG की प्लेइंग इलेवन के ऐलान में उन्होंने नए उपकप्तान घातक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को बनाया है. गस एटकिन्सन और जेमी ओवरटन के साथ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. लियाम लिविंगस्टोन के रुप में धाकड़ ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. भारत के सामने इंग्लैंड ने अपने घातक प्लेइंग इलेवन तैयार कर ली है.
कोलकाता टी20 के लिए इंग्लैंड टीम की प्लेइंग XI
बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, गस एटकिन्सन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड