Team India Playing XI IND vs BAN ct 25
शमी-पंत-अक्षर बाहर, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है. भारतीय टीम (Team India) का ऐलान होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि जिन 15 खिलाड़ियों को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह दी गई है, उनमे से 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, तो 4 खिलाड़ी बेंच पर बैठे नजर आयेंगे.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद अब क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी टीम का चुनाव करने में लगे हुए हैं. भारतीय क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Banger) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग 11 का चयन किया है.

संजय बांगर की टीम से शमी-पंत-अक्षर बाहर

भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है. भारतीय टीम की पहली पसंद केएल राहुल हैं और कप्तान रोहित शर्मा एवं मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की बतौर विकेटकीपर पहली पसंद हैं और इसी वजह से उन्हें पहले मौका दिया जा सकता है. अगर केएल राहुल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाता है, तो ये तय है कि ऋषभ पंत बाहर बैठेंगे.

वहीं रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का बतौर स्पिनर खेलना तय है, ऐसे में टी20 के उपकप्तान अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में मौका मिलता मुश्किल दिख रहा है. इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमे उन्होंने मोहम्मद शमी से पहले अर्शदीप सिंह को मौका देने का फैसला किया है.

मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 बाद कर रहे हैं वापसी

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को संजय बांगर ने पहले मैच से बाहर रखने का फैसला किया है. मोहम्मद शमी काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं और उनकी चोट अभी पूरी तरह से सही नही हुई है. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने खुद की थी कि अगर मोहम्मद शमी को लगातार गेंदबाजी कराया जाता है, तो उनके घुटने में सुजन होने की सम्भावना है.

ऐसे में उन्हें बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट नॉकआउट मैचों के लिए सुरक्षित रखना चाहेगी. ऐसे में शुरुआती मैचों में उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी की कमान सम्भाले हुए नजर आ सकते हैं.

संजय बांगर द्वारा चुनी गई Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान),  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक जडेजा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

ALSO READ: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलने के हकदार थे ये 4 खिलाड़ी, गंदी पॉलिटिक्स के चलते किया गया बाहर!