Champions Trophy: आखिरकार एक लंबे अंतराल के उठापटक के बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले से ही पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में तय था, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की ओर से हस्तक्षेप करने के बाद टीम इंडिया के मैचों में बदलाव किया गया है बाकी के मैच में पाकिस्तान की ही धरती पर खेले जाएंगे. टीम इंडिया (Team India) अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी.
Champions Trophy 2025 में ये 8 टीमें ले रही हैं हिस्सा
आईसीसी के आगामी टूर्नामेंट में दुनियाभर की कुल आठ टीमें इस आयोजन में शिरकत करेंगी, जिसमें मेजबानी कर रहे पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं, इन सभी टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है.
दो ग्रुप में बंटी हैं टीमें
आईसीसी Champions Trophy 2025 के लिए आठों टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को रखा गया है, वहीं ग्रुप B में दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम को रखा गया है.
लीग राउंड में इन टीमों से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत
लीग राउंड में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को बांग्लादेश के साथ है, ये मैच दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान टीम के साथ होगा. ये मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में ही खेला जाएगा. लीग राउंड का आखिरी मुकाबला दो मार्च को कीवी टीम के साथ होगा. ये मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा.
लीग राउंड में दो जीत और टीम इंडिया का सेमीफाइनल टिकट पत्ता
लीग राउंड में ग्रुप ए और ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए जंग लड़ेंगी. अगर टीम इंडिया 3 में से दो में भी जीत दर्ज करने में कामयाब होती है, तो टीम इंडिया का सेमीफाइनल टिकट पक्का हो जाएगा. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश से खेलने वाली है, तो वहीं दूसरा पाकिस्तान और तीसरा न्यूजीलैंड से खेलेगी.
टीम इंडिया के मैच दुबई में होने वाले हैं, ऐसे में भारतीय टीम ग्रुप लीग के सभी मैच आसानी से जीत सकती है, भारतीय टीम से जिन दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ेगा उनका आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होना तय है.