आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए भारतीय टीम (TEAM INDIA) का एलन हो चुका है. क्रिकेट की दुनिया का मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगा. इस साल का यह आईसीसी ट्रॉफी पाकिस्तान होस्ट कर रहा है . हालांकि इसके लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई में अपने सारे मैच खेलेगी.
रोहित की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ए ग्रुप में है. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा. हालाँकि उससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर भी है.
TEAM INDIA को बड़ा झटका, शमी-बुमराह चैंपियंस ट्राफी से बाहर
TEAM INDIA का चैंपियंस ट्राफी के लिए ऐलान हुआ तो चयनकर्ता ने खुद जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर कुछ भी साफ़ है कर पाए है. उन्होंने कहा उम्मीद है वह चैंपियंस ट्राफी में फिट हो पायेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ ODI में उनको अनफिट होने की वजह से नहीं चुना. इसके बावजूद चैंपियंस ट्राफी में बुमराह फिट हो सकेंगे यह कहा नहीं जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी उनका आखिरी 2 फरवरी को एक बार फिर स्कैनिंग किया जायेगा. फिर कुछ फैसला हो सकेगा. ऐसे मेंअ गर थोड़ी भी कमी होती है तो बुम्राह चैंपियंस ट्राफी से भी बाहर हो सकते है.
मोहम्मद शमी भी 14 महीना बाद TEAM INDIA में वापसी किये वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20के लिए प्रेक्टिस में आइदान पर उतरे वह भी उनके पैर पट्टियाँ बंधी दिखी. ऐसे में शमी भी अभी पूरी तरह फिट नहीं माना जा सकता है उनको समस्या होने पर भी टीम से बहार हो सकते है यह दोनों खिलाड़ी अभी संदेह में है.
चैंपियंस ट्राफी गेंदबाजी में बदलाव, बिहार के लाल की एंट्री
शमी और बुमराह दोनों इंजरी से जूझते हुए TEAM INDIA में मौका दिया गया है लेकिन अगर वह कुछ लीग मैच से बहार होते है तो उनकी जगह BCCI को एक बार फिर अपने पुराने और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वापस लाना होगा. वही रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह के बैकअप में BCCI ने बिहार के लाल मुकेश कुमार को रखा है. ऐसे में यह दोनों गेंदबाजो चोटिल होने पर या किसी मैच से बाहर होते है तो भारतीय टीम के गेंदबाजी में यह बदलाव देखने को मिल सकता है.