KL RAHUL RANJI TROPHY
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले केएल राहुल के साथ हो गया खेला, टीम से दिखाया गया बाहर का रास्ता, इस खिलाड़ी को मिली जगह

KL Rahul: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चूका है. बतौर विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया गया है, लेकिन भारतीय टीम अब केएल राहुल को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनके ही दोस्त को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.

केएल राहुल के फैंस को हैरान होने की जरूरत नहीं है, उन्हें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर नही किया गया है, बल्कि उन्हें उनके राज्य से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आयेंगे.

कर्नाटक की रणजी टीम से दिखाया गया KL Rahul को बाहर का रास्ता

केरल ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, इस टीम में केएल राहुल (KL Rahul) का नाम नहीं है. रणजी ट्रॉफी में केरल का अगला मैच पंजाब की टीम से है, ऐसे में वो 23 जनवरी से होने वाले पंजाब के खिलाफ मैच में केरल की टीम का हिस्सा नही होंगे.

पीटीआई के रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल (KL Rahul) रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते हैं और वो 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी के 7वें राउंड के मुकाबले में अपने राज्य की टीम केरल के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. केएल राहुल को भारतीय टीम में मौका दिया गया है और वो टीम इंडिया के लिए इंलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ऋषभ पंत से पहले KL Rahul को मौका

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को मौका मिला है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल ही प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत को बेंच पर बैठे हुए देखा जा सकता है.

ऋषभ पंत जब चोटिल थे, तो उस वक्त भी केएल राहुल ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे और उनका प्रदर्शन बेहद शानदार था. ऐसे में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है.

रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ केरल की टीम

मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप। निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर) और मोहसिन खान.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अचानक बदल गयी भारतीय टीम! संजू सैमसन और सिराज की एंट्री! अब इन 17 खिलाड़ियों को मौका!