आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है, भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में है, तो वहीं उपकप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है. भारतीय टीम को पहला मैच बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ होगा, तो वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होगा, जो 23 फरवरी को खेला जायेगा.
भारतीय टीम (Team India) इस टूर्नामेंट में एक मजबूत टीम के साथ उतरने वाली है, लेकिन पाकिस्तान टीम के सामने भारतीय टीम एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरने वाली है. आइए जानते हैं, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
रोहित और गिल करेंगे Team India के लिए पारी की शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ भारत (Team India) के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ही एक बार फिर करते हुए नजर आएगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने ही आईसीसी विश्व कप 2023 में ही भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी और पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. भारतीय टीम के लिए दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार फिर भारतीय टीम पारी की शुरुआत करते हुए दिखेगी.
नंबर 3-4-5 पर विराट, श्रेयस और राहुल
भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे, वहीं नंबर 4 पर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले श्रेयस अय्यर नजर आने वाले हैं. श्रेयस अय्यर ने विश्व कप 2023 में भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं बात अगर केएल राहुल की करें तो वो बतौर विकेटकीपर नंबर 5 पर खेलते हुए नजर आयेंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.