Prithvi Shaw: काफी लंबे समय से देखा जाए तो चयनकर्ताओं ने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जो कभी टीम इंडिया के हीरो कहे जाते थे, लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में वापसी नहीं हो रही है और मैनेजमेंट एक मौका देने के बारे में नहीं सोच रही है. यह भी कहा जा रहा है कि अब खिलाड़ियों के लिए टीम में वापसी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. इसी में एक नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का है, जिन्हे लेकर एक बहुत ही चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी गई है.
Prithvi Shaw की मुश्किल है टीम इंडिया में वापसी
25 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 2021 के बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. कुछ समय तक तो वह घरेलू टीम से भी बाहर हुए जहां अब इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि उनकी वापसी बिल्कुल भी आसान नहीं है.
उन्हें लेकर यह भी भविष्यवाणी हुई है कि साल 2026 में उनकी घरेलू टीम में जगह पक्की हो सकती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम बैक कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल होगा. साथ ही साथ यह भी बताया गया कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का रिप्लेसमेंट टीम इंडिया को मिल चुका है इसलिए वह अब डोमेस्टिक क्रिकेट तक ही सीमित रहेंगे.
शानदार तरीके से किया करियर का आगाज
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जिस तरह से अपने करियर का शानदार आगाज किया, ऐसे में किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी उनका करियर इस तरह से खत्म होगा लेकिन अब ऐसा लगता है कि मैनेजमेंट को उनकी जरूरत नहीं है. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाकर पृथ्वी शॉ ने अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था.
इसके बाद उन्हें काफी मौके भी मिले लेकिन अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार नहीं रखने के कारण आज उनकी ये हालत हुई है. आपको बता दें कि लगातार खराब फिटनेस और अनुशासन में कमी के कारण भी पृथ्वी शॉ के हाथों कई मौके निकल गए और आज वह टीम से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.
ALSO READ: ऋषभ पंत के नाम के अफवाह के बीच संजीव गोयनका ने LSG के नये कप्तान के नाम का किया ऐलान