Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारी में सभी टीमें लगी हुई हैं. इस बीच जिन टीमो के पास कप्तान नही हैं, वो अपने कप्तान का चुनाव करने में लगी हुई है. कुछ दिन पहले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया था, वहीं अब लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने भी अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि लखनऊ सुपर जायंटस की टीम आईपीएल 2025 के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बना सकती है, हालाँकि अब टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.
संजीव गोयनका ने बताया कौन होगा IPL 2025 में LSG का कप्तान?
लखनऊ सुपर जायंटस ने आज अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया है. आईपीएल 2024 तक एलएसजी की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे, हालांकि आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने केएल राहुल को रिलीज करने का फैसला किया. लखनऊ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को रिलीज करने के बाद निकोलस पूरन को रिटेन किया था. लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान संजीव गोयनका ने कप्तान के नाम का ऐलान किया है.
कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत की काफी तारीफ की है. संजीव गोयनका ने उन्हें अगला रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी बताया है. ऋषभ पंत की तारीफ़ करते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि
“लोग अब आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में ‘माही, रोहित’ कहते हैं. मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, 10-12 साल बाद यह ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होंगे.”
Sanjiv Goenka said, “people now say ‘Mahi, Rohit’ in IPL’s most successful captains list. Mark my words, after 10-12 years it’ll be ‘Mahi, Rohit and Rishabh Pant'”. pic.twitter.com/Pzlrt7MwDW
— Rohitashv Dravid (@Rohitashv07) January 20, 2025
कप्तानी में बेहतर रहा है Rishabh Pant का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 3 सीजन कप्तानी की है, श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर सीजन मिस करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था, इस दौरान वो 3 सीजन टीम की कप्तानी करते रहे, वहीं 1 सीजन वो चोट की वजह से बाहर रहे. ऋषभ पंत ने इस दौरान 1 बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया है, हालांकि वहां उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 43 मैचों में कप्तानी की है, इस दौरान उन्होंने 24 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं 19 मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऋषभ पंत 1 बार भारतीय टी20 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 2-2 से सीरीज बराबर कराई थी.