चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस साल लम्बे समय बाद हो रहा है. साल 2017 में भारत को इस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथो हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान पिछली बार की चैंपियन टीम रही है. इस बार की होस्ट भी पाकिस्तान ही कर रहा है. भारतीय टीम इस बार ट्रॉफी जीत कर 12 साल बाद जीत हासिल करना चाहेगी. भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.
रोहित के कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को मौका भी मिला है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. 19 फरवरी को टूर्नामेंट का आगाज होगा वही 20 फरवरी को भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होना है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अचानक बदल गयी भारतीय टीम!
चैंपियंस ट्राफी 2025 के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी का नाम फाइनल हो चुका है. इन खिलाड़ियों में कई नाम चौकाने वाले भी है तो कई खिलाड़ियों की एंट्री ने चौका दिया है. बता दें, आईसीसी ने टीम का ऐलान के लिए 12 जनवरी की तारीख तय की गयी थी. हालाँकि भारतीय टीम और पाकिस्तान की टीम ने इस तारीख तक टीम का ऐलान नहीं किया अब जाकर भारतीय टीम ने 18 जनवरी तक टीम का ऐलान कर दिया था.
लेकिन आईसीसी ने पहले ही कह दिया जो भी स्क्वाड आयेंगे वह प्रारंभिक है उसमे बदलाव की तारीख 12 फरवरी की अंतिम तारीख भी रखा गया है. टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक टीम में बदलाव हो सकती है. ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव के पूरे संभावना बन चुका है.
संजू सैमसन और सिराज की एंट्री
BCCI ने भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी का नाम ऐलान कर दिया है. जिसमे कुछ खिलाड़ी के नाम शामिल किया गया है जो चोटिल है. जिसमे जसप्रीत बुमराह का स्क्वाड में शामिल करना मज़बूरी है चयनकर्ता ने बुमराह पर चांस लिया है. वह पूरी तरह फिट भी नहीं हुए है. प्रेस कांफ्रेंस में चयनकर्ता ने बताया वह अभी तक वह फिट नहीं है अगर वह फिट नहीं होते है तो उनके जगह टीम को लीड अर्शदीप करेंगे .
ऐसा ही कुछ हाल मोहम्मद शमी का है शमी को टीम में शामिल किया गया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी फिटनेस साबित करनी है. ऐसे में मोहम्मद सिराज की टीम में एंट्री तय लग रही है. सिराज के पास अभी भी मौका वह चैंपियंस ट्राफी में 12 फरवरी तक एंट्री कर सकती है. संजू सैमसन भारतीय भी किसी भी चोटिल खिलाड़ी की जगह खेलने के लिए मौका मिल सकता है.
अब इन 17 खिलाड़ियों को मौका!
टीम में सिराज और संजू की अभी भी एंट्री ही सकती है, आईसीसी नियम के अनुसार वह 12 फरवरी तक उनके टीम एम् एंट्री के दरवाजे खुले है ऐसे में अगर इन 2 ख़िलाड़ी की एंट्री हो सकी तो 17 सदस्यीय भारतीय टीम हो सकती है.