भारतीय टीम अब बदलाव के दौर से गुजर रही है. रोहित विराट ने टी20 से संन्यास ले लिया है. लेकिन साथ में वनडे में अभी भी वह टीम इंडिया का हिस्सा है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम अब वनडे में भी युवा खिलाड़ी को मौका देकर तैयार करेगी. अभी भारतीय टिके कप्तान भले ही वनडे सीरीज में रोहित शर्मा है लेकी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद सब कुछ बदल जायेगा.
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडेसीरीज के बाद अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेलना है. जिसमे 3 वनडे मैच खेला जायेगा. आईपीएल के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जायेगी जिसमे अब युवा खिलाड़ी ही कमान संभालेंगे.
बांग्लादेश दौरे के लिए गिल की कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के लिए यह वनडे सीरीज आसान नहीं होने वाला है. भारत अंतिम बार बांग्लादेश की धारती पर वनडे मैच में सीरीज में हार मिली थी. कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी तब टीम का हिस्सा थे. अब भारतीय टीम के लिए कप्तान भी बदल जायेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल उपकप्तान है.BCCI का संकेत साफ़ हो चुका है वह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल होंगे. ऐसे में आईपीएल के बाद बांग्लादेश के खलाफ वनडे में शुभमन गिल कप्तान होंगे.
3 वनडे मैच से विराट-केएल राहुल बाहर, करुण को मौका
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान गिल हो सकते है. वही उपकप्तान ऋषभ पंत को जिम्मेदारी मिल सकती है. यही इस टीम बड़े बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. जिसमे सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया जायेगा. यह टीम से बाहर होंगे . रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली भी इस सीरीज से बाहर होंगे. वही केएल राहुल भी सीरीज से बाहर ही रहेंगे. भारतीय टीम के आने वाले विश्वकप के लिए यह मौका होगा जब नई भारतीय टीम तैयार किया जाएगा.
3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में मौजूदा समय के घातक बल्लेबाज जो घरेलु क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे है. 750 के औसत से विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिला लेकिन चयनकर्ता के नजर में है अगले सीरीज में शामिल कार सकते है.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे में भारत की संभावति 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान/ विकेटकीपर), करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, और मुकेश कुमार
ALSO READ:Team India के ODI नए कप्तान और उपकप्तान नाम फाइनल, रोहित के बाद यह खिलाड़ी नया कप्तान, मिल गया हिंट