Team India के ODI नए कप्तान और उपकप्तान नाम फाइनल, रोहित के बाद यह खिलाड़ी नया कप्तान, मिल गया हिंट
Team India के ODI नए कप्तान और उपकप्तान नाम फाइनल, रोहित के बाद यह खिलाड़ी नया कप्तान, मिल गया हिंट

भारतीय टीम अब अपने बदलाव के समय में आ चुका है. जैसे कभी सचिन फिर धोनी का युग खत्म हुआ अब रोहित और विराट का भी युग खंत होने के राह पर है. हाल ही में भारतीय टीम को लगातार हार सीनियर खिलाड़ी के प्रदर्शन देख पर उनके टीम में चुने जाने की वजह से सवाल खड़ा हो रहा है. यही नहीं भारत पहले न्यूजीलैंड के हाथो से 0-3 से हार झेलना पड़ा.

उसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया के हाथो भी हार कर WTC फाइनल भी गंवा चुका है. अब इसलिए रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे है. 37 साल के रोहित से कप्तानी छीन सकती है . जहाँ टेस्ट में बुमराह नए कप्तानी विकल्प बन कर उभरे है वही वनडे में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा.

Team India के ODI नए कप्तान और उपकप्तान नाम फाइनल

Team India के ODI फ़ॉर्मेट में अभी रोहित शर्मा के पास कप्तानी है लेकिन अब उनकी उम्र भी ज्यादा हो चुकी है. ऐसे में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा यह साल सबके जेहन में है. लेकिन BCCI के हिंट से साफ़ हो चुका है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के कप्तान का नाम ऐलान हो चुका है.

Team India के लिए भारतीय टीम में रोहित कप्तान तो शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. Team India के लिए उपकप्तान की टक्कर में हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे था लेकिन उनको पांड्या को पहले टी20 के कप्तान और उपकप्तान लिस्ट से हटाया वही उनको वनडे से भी हटा दिया गया है. ऐसे में BCCI ने यह संकेत दे दिया पांड्या कप्तानी से साइड लाइन हो चुके है.

यह खिलाड़ी नया कप्तान

Team India के लिए अगलें कप्तान का नाम जानना आसान हो चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बुमराह हार्दिक को नजरंदाज कर शुभमन गिल को कप्तान बनाना यह भविष्य का संकेत है वह नए कप्तान बन सकते है. शुभमन गिल युवा है आने वाले क्रिकेट के भविष्य में गिल राज करते दिख सकते है. और भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

ALSO READ:IND vs AFG: गिल कप्तान, यशस्वी उपकप्तान, अफगानिस्तान को कमजोर समझ चुनी गई नई नवेली टीम इंडिया, 4 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी!