आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, तो टीम इंडिया का नया उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम से है, जहां टीम इंडिया 20 फरवरी को भिड़ेगी.
ऐसे में आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना है. ऐसे में 11 खिलाड़ी प्लेइंग 11 में नजर आयेंगे तो 4 खिलाड़ी बेंच पर बैठे नजर आयेंगे.
Champions Trophy 2025 में कुछ ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले मैच में भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी के साथ मैदान में उतरने वाली है. भारतीय टीम के पास बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल हैं, लेकिन टीम इंडिया उन्हें पहले मैच में मौका नही देना चाहेगी. भारतीय टीम पहले मैच में विश्व कप 2023 वाली ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना चाहेगी.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मौका
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के अपने पहले मैच में भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के साथ उतरेगी, केएल राहुल ही टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आयेगे. वहीं विराट कोहली अपने मनपसंदीदा स्थान नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे.
नंबर 4 पर भारतीय टीम के लिए श्रेयस अय्यर नजर आने वाले हैं, तो नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का खेलना तय है. इसके अलावा नंबर 6 पर तेज गेदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या नजर आयेंगे.
Champions Trophy 2025 में इन गेंदबाजो के साथ उतरेगा भारत
भारतीय टीम पहले मैच में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की स्पिनर जोड़ी के साथ उतर सकती है, तो वहीं बतौर तेज गेंदबाज युवा अर्शदीप सिंह के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आयेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा.