इंग्लैंड के खिलाफ ODI से नितीश रेड्डी की छुट्टी, हार्दिक-अक्षर को ODI मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 17 सदस्यीय भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ ODI से नितीश रेड्डी की छुट्टी, हार्दिक-अक्षर को ODI मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 17 सदस्यीय भारतीय टीम

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 15 सदस्यीय भारतीय टीम 12 जनवरी को ही पहला टी20 मैच खेली जायेगी . भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच 12 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जायेगा. पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में खेला जायेगा. वही टी20 खत्म होते ही वनडे सीरीज भी शुरू हो जाएगा.

जो 6 फरवरी को पहला वनडे मैच नागपुर में 9 फरवरी को दूसरा वनडे कटक के मैदान में वही तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए यह वनडे सीरीज अग्नि परीक्षा होगी. पिछले कुछ समय में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब ही रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ ODI से नितीश रेड्डी की छुट्टी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्लेबाजी के दम पर नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में कोहराम मचाया और टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में उनको 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसलिए ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ODI में आराम दिया जा सकता है.

वही भारतीय टीम के यशस्वी का इस सीरीज में डेब्यू हो सकता है. वही गेंदबाजी की बात करे तो बुमराह और शमी को वनडे में चयन मुश्किल है. शमी टी20 स्क्वाड का हिस्सा है उनका लगातार खेलना चोट के लिए बुलावा होगा.

हार्दिक-अक्षर को टी20 के बाद ODI मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के पेस ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है. हार्दिक की जगह पक्की मानी जा रही है. वही स्पिन ऑलराउंडर में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. साथ में रविंद्र जडेजा भी ODI में मौका देकर प्रदर्शन के अनुसार ही चैंपियंस ट्रॉफी में खेला जा सकता है. गेंदबाजी में अर्शदीप और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम को लीड करेंगे वही स्पिन को मौका मिल सकता है कुलदीप अब मैदान में पसीने बहते दिखे भी है, ODI में उनको एंट्री मिल सकती है.

इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI में 17 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग  हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:IND vs WI: जडेजा कप्तान, गिल उपकप्तान, पृथ्वी शॉ और मयंक यादव की वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI के लिए सबसे कमजोर टीम इंडिया, 9 को डेब्यू