IND vs ENG: मुकेश की एंट्री, चहल को मौका, शमी-बुमराह को ODI में आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: मुकेश की एंट्री, चहल को मौका, शमी-बुमराह को ODI में आराम, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैच का आगाज 6 फरवरी से शुरू हो रही है भारतीय टीम के लिए यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले की अग्नि परीक्षा है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी हो चुकी है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन सब ने देखा टॉप आर्डर एक दम से फ्लॉप रह है.

भारत को नागपुर के मैदान में IND vs ENG का पहला वनडे कटक के मैदान में 9 फरवरी को दूसरा वनडे और आखिरी वनडे मैच में 12 फरवरी को अहमदाबाद स्टेडियम में खेलना है. लेकिन उससे पहले भारत के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट चुका है और बुमराह इंजरी से जूझ रहे है.

मुकेश की एंट्री, चहल को मौका

भारत के लिए मुसीबत यही नहीं रुका और भारत के सबसे बड़े मैच विनर बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दूसरे पारी में वह चोटिल हो गये. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को इंजरी ने परेशान किया है. बुमराह के अलावा अभी कुलदीप यादव भी फिट नहीं हुए है. भारतीय टीम के लिए ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों का चयन मुश्किल है ऐसे में IND vs ENG ODI सीरीज में बैकअप के तौर BCCI मुकेश कुमार के नाम पर विचार कर सकती है.

मुकेश ने दुलीप ट्रॉफी में छह पारियों में 15 विकेट ले कर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, ईरानी कप में पांच विकेट लिए और भारत ‘ए’ के ​​लिए ऑस्ट्रेलिया में खेले गए एक मैच में छह विकेट लिए थे.

वही अगर कुलदीप यादव फिट भी होते है चैंपियंस ट्रॉफी में ही वापसी की संभावनाए होगी ऐसे में उनके विकल्प में अनुभवी और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है.

बुमराह के अलावा शमी को आराम

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टी20 मैच भी खेलनी है. इस 5 मैच की सीरीज में मोहम्मद शमी ने वापसी की है. ऐसे में अगर वह फिट और बेहतर प्रदर्शन कर रहे है तो वनडे सीरीज में आराम देकर चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री दी जा सकती है वही जसप्रीत बुमराह अभी वनडे सीरीज में चयन मुश्किल है. इसके अलावा पेस ऑलराउंडर में नितीश कुमार रेड्डी को आराम देकर हार्दिक पांड्या खेलते नजर आयेंगे वो स्पिन ऑलराउंडर को ज्यादा मौक दिया जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की संभावित 17 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

ALSO READ:चैंपियंस ट्रॉफी से बुमराह बाहर, गिल नहीं रोहित के साथ ये खिलाड़ी ओपनर, भारतीय टीम के लिए 17 खिलाड़ी दुबई के लिए तैयार