Jasprit Bumrah vs Shaheen Shah Afridi

Jasprit Bumrah vs Shaheen Shah Afridi: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के आयोजन में बस कुछ समय शेष है. इस बार 8 सालो बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को भारत के ग्रुप में रखा गया है, ऐसे में भारत (Team India) और पाकिस्तान की भिडंत एक बार फिर फैन्स को देखने को मिलेगी. पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी को दुनिया की सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण माना जाता है, वहीं भारत की बल्लेबाजी को दुनिया में सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के युग में टीम इंडिया की गेंदबाजी भी काफी मजबूत हुई है.

अब भारत-पाकिस्तान मैच में एक बार फिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आमना-सामना होगा. दोनों पर ही अपने देश को जीताने का जिम्मेदारी होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि 59 मैचों बाद दोनों में कौन सर्वश्रेष्ठ है.

59 मैचों बाद Jasprit Bumrah कैसे हैं आंकड़े?

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ऐसे नही कहा जाता है. मौजूदा समय का हर बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मानता है. जसप्रीत बुमराह ने जब से अपने करियर की शुरुआत की है, वो लगातार सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अगर आंकड़े पर नजर डालें तो भारतीय टीम के इस धाकड़ गेंदबाज ने 59 वनडे मैचों में 22.36 की औसत से 103 विकेट झटके थे, इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती 59 मैचों में 4.53 के इकॉनमी रेट से रन खर्चे थे. अगर इतने मैचों में जसप्रीत बुमराह के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम के इस गेंदबाज ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

59 वनडे मैचों बाद शाहीन शाह अफरीदी के कैसे हैं आंकड़े?

शाहीन शाह अफरीदी भी पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाजो में से एक हैं, पूरी दुनिया शाहीन शाह अफरीदी के स्पीड का लोहा मानती है. पाकिस्तान का ये गेंदबाज भी सटीक लाइन लेंथ के साथ घातक और तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. इसी वजह से अक्सर क्रिकेट एक्सपर्ट जसप्रीत बुमराह के साथ शाहीन शाह अफरीदी की तुलना करते रहते हैं.

अगर 59 वनडे मैचों में शाहीन शाह अफरीदी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 23.14 की औसत से 119 विकेट झटके हैं, वहीं इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.5 का रहा है. अगर शाहीन शाह अफरीदी के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो 59 मैचों में पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने 35 रन देकर 6 विकेट झटके हैं.

जसप्रीत बुमराह आंकड़ो के आधार पर हैं शाहीन शाह अफरीदी से बेहतर

अगर आंकड़ो के आधार पर देखें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) विकेट के मामले में भले ही शाहीन शाह अफरीदी से पीछे हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह का इकॉनमी रेट शाहीन शाह अफरीदी से बेहतर है. जसप्रीत बुमराह का खौफ हर विदेशी बल्लेबाज के जेहन में होता है, लेकिन शाह अफरीदी में अब वो बात नही रही, जो उनके करियर के दौरान देखने को मिली थी.

ऐसे में अगर आंकड़ो के आधार पर और मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर दोनों की तुलना करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हर मामले में शाहीन शाह अफरीदी से बेहतर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में किसका प्रदर्शन बेहतर रहता है.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल की जगह खाने आया 750 की औसत रन ठोक वाला बल्लेबाज, इंग्लैंड के खिलाफ ODI में एंट्री