भारत बनाम इंलैंड के बीच अभी वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम को हाल ही में लगातार हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया में हार की प्रमुख वजह भारतीय टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल होता रहा. यही वजह है भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार मिली और बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप हुई. अब भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी का अगला चैलेंज है ऐसे में बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव दिख सकता है. उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच में कुछ धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दे कर अजमाया जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुभमन गिल की जगह खाने आने आया यह बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी मुसीबत बन चुकी है. ऑस्ट्रेलिया में टॉप आर्डर में यशस्वी को छोड़ किसी का फॉर्म नहीं दिखा. इस लिस्ट में शुभमन गिल का नाम भी है वह बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे है. अपने फॉर्म को देखते हुए उन्होंने रणजी खेलन का फैसला कर लिया है लेकिन वही दूसरी ओर विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर रन बरसा रहे बल्लेबाज करुण नायर उन्होंने अब तक सबसे घातक बल्लेबाजी रह रहे है.
उनके बल्लेबाजी की खासियत यह वह लगातार रन बरसा रहे है. उन्होंने अभी चल रह विजय हजारे ट्रॉफी में 122*(108), 44*(52), 163*(107), 111*(103), 112(101), 122*(82), 88*(44) की लगातार रन बनाये है और शतकीय पारी सबसे जयादा खेली है. उन्होंने इसमें 5 शतक ठोका है . उन्होंने 8 मैच की 7 पारी में 752 रन बनाए हैं. 5 पारी में शतक मारा. एक में 88 व एक में 44 रन बनाए. और इस बीच में वह केवल एक बार आउट हुए है.
इंग्लैंड के खिलाफ ODI में मिल सकता है मौका
भारतीय टीम को अभी मौजूदा फॉर्म का कहिलादी बेहद जरुरी है ऐसे में शुभमन गिल की जगह के लिए करुण नाय सबसे घातक बल्लेबाज है यही नहीं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही अंतिम बार 2016 में तिहरा शतक ठोका था अब इंग्लैंड के खिलाफ ही वापसी भी कर सकते है. घरेलु क्रिकेट में इतने रन बरसा रहे बल्लेबाज में अकेले करुण नायर ही है.
गिल का फॉर्म ऐसे ही रहा तो उनकी जगह दिग्गज बल्लेबाज को भी शामिल किया जा सकता है. बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे है.