आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत अगले महीने होने वाली है. भारतीय टीम (Team India) ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान नही किया है, लेकिन जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान इस टूर्नामेंट के लिए किया जा सकता है. हालाँकि इसके पहले भारतीय टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में एक नये कोच के साथ जा सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नये कोच का चुनाव करने का फैसला किया है, जो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) के साथ दुबई के लिए रवाना हो सकता है.
ये दिग्गज होगा Team India का नया बल्लेबाजी कोच
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) का नया कोच चुनने का फैसला किया है. भारतीय टीम को अभी हाल ही में अपने घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, तो इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत मिली, वहीं इसके बाद लगातार 4 मैचों में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पूर्व खिलाड़ी सितांशु कोटक को भारतीय टीम का नया बैटिंग कोच बनाया गया है, जो भारतीय टीम में अभिषेक नायर की जगह लेंगे. सितांशु कोटक की बात करें तो वो भारत घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है.
सितांशु कोटक इसके पहले भी बतौर मुख्य कोच टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल चुके हैं, उन्होंने 2023 में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड का दौरा किया था, जहां टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी.
🚨 SITANSHU KOTAK AS BATTING COACH 🚨
– BCCI is considering appointing Sitanshu Kotak as the new batting coach of India. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/AD8FNNe4YK
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2025
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है सितांशु कोटक का करियर
सितांशु कोटक मौजूदा समय में 52 साल के हैं. सितांशु कोटक ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था, लेकिन उन्हें कभी भी भारत के लिए खेलने का मौका नही मिला. सितांशु कोटक ने घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने 130 प्रथम श्रेणी मैच में 41.76 की औसत के साथ 8061 रन बनाए हैं.
वहीं 89 लिस्ट A मैच में सितांशु कोटक ने 3083 रन बनाए हैं, वहीं 9 टी-20 मैच में सितांशु कोटक ने 133 रन बनाए हैं. हालाँकि कभी उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नही किया है. बीसीसीआई जल्द ही उनके नाम की अधिकारिक घोषणा कर सकती है.