Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा जहां अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए आठ टीमों में से पांच ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि 18 या 19 जनवरी को बीसीसीआई टीम इंडिया के फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.
उससे पहले देखा जाए तो तमाम दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को लेकर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया का स्क्वाड चुन रहे हैं. इसी बीच संजय मांजरेकर ने इस आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का चयन किया है जिन्होंने बैकअप के तौर पर भी कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया है.
Champions Trophy 2025: संजय मांजरेकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए संजय मांजरेकर ने जो टीम चुनी है, उसमें उन्होंने सरफराज खान को भी मौका दिया है. वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को शामिल किया गया है.
तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली और विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को मौका देते हुए ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का चयन हुआ है.
चोट के कारण जसप्रीत बुमराह लीग स्टेज से बाहर हो चुके हैं, जिनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव टीम में शामिल हैं.
इसके अलावा उन्होंने दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ की जगह संजू सैमसन को मौका दिया है और बैकअप ओपनर के लिए उनके पास यशस्वी जयसवाल है.
संजय मांजरेकर द्वारा चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी Champions Trophy 2025 की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/ जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी.
रिजर्व- संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान