Champions Trophy 2025 Team India Sarfaraz Khan
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, भारत का ब्रेडमैन हुआ चोटिल, कप्तान और कोच की बढ़ी मुसीबत

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) आईसीसी की मोस्ट अवेटेड टूर्नामेंट है. ये टूर्नामेंट आईसीसी विश्व कप कप की तरह लगातार आयोजित नही होती है, बल्कि इसके आयोजन में काफी समय लग जाता है और फैंस को इस आईसीसी ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब भारतीय टीम (Team India) ही अकेली ऐसी टीम है, जिसने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान नही किया है.

भारतीय टीम (Team India) चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है और इसी वजह से टीम इंडिया के ऐलान में देरी हो रही है, अब भारतीय टीम के ब्रेडमैन कहे जाने वाले खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आई है और इसी वजह से उन्हें रणजी ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है.

3 हफ्ते के लिए Team India से दूर हुए सरफराज खान

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया गया था, लेकिन प्लेइंग 11 में उन्हें मौका नही मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास और फील्डिंग के दौरान इस खिलाड़ी के पसलियों में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने दर्द की दवाएं लेकर वहां खेलना और अभ्यास करना जारी रखा.

भारत लौटने के बाद उनके पसलियों में सूजन की वजह से स्कैन किया गया, जिसमे उनके पसलियों में माइनर इंजरी पाई गई है और उसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम और डॉक्टर्स द्वारा सरफराज खान को कम से कम 3 हफ्ते क्रिकेट के मैदान से दुरी बनाए रखने का सलाह दिया गया है.

सरफराज खान के चोटिल होने के बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें जम्मू के खिलाफ होने वाले रणजी मैच से टीम से बाहर कर दिया गया है. सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट का ब्रेडमैन कहा जाता है और उनका इस तरह से मैच से ठीक पहले इतनी बुरी तरह से इंजर्ड हो जाना मुंबई के कप्तान और कोच के लिए अच्छी खबर नही है.

सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े हैं बेहद शानदार

सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट का ब्रेडमैन यूं ही नहीं कहा जाता है, इसके पीछे उनका घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. सरफराज खान के नाम घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक भी दर्ज है. सरफराज खान को उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के वजह से ही भारतीय टीम में जगह दिया गया था.

सरफराज खान के नाम घरेलू क्रिकेट के 54 प्रथम श्रेणी मैचों की 82 पारियों में 65.61 की औसत से 4593 रन दर्ज हैं, इस दौरान सरफराज खान ने 14 अर्द्धशतक और 16 शतकीय पारियां खेली है.

ALSO READ: Champions Trophy 2025 से केएल राहुल की छुट्टी, गौतम गंभीर के कहने पर इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका