IND vs ENG: आखिरकार अब भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी पर भी BCCI का हंटर चला और सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे है. आईसीसी चैंपियंस भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बेहद ही महत्वपूर्ण है. साल 2013 के बाद भारत ने आखिरी बार 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला और पाकिस्तान के हाथो हार मिली.
अब भारतीय टीम 11 साल बाद एक बार फिर इस ट्रॉफी को जीतना चाहेगी. हालाँकि उसके पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) वनडे सीरीज के खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 टी20 मैच और 3 वनडे मैच भी खेलेगी. वनडे मैच 6 फरवरी 9 और 12 फरवरी को खेला जाना है.
यशस्वी का डेब्यू, चहल की वापसी
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 वनडे मैच के लिए पहली बार यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय हो चुका है. यशस्वी ने अभी तक भारत के टेस्ट और टी20 ही खेला है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने का इनाम अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल वनडे में डेब्यू कराया जा सकता है. वही इससे पहले भारतीय टीम के रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते थे.
लेकिन अब कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है और यशस्वी डेब्यू कर सकते है. वही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर कुलदीप यादव को लेकर आई है. कुलदीप अभी तक फिट नहीं हो सके है. ऐसे में भारत को मैच विनर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है.
मुकेश-प्रसिद्ध की एंट्री, इन खिलाड़ियों को मौका
भारतीय टीम के गेंदबाजी अभी मुसीबत बन चुकी है. बुमराह चोटिल हो चुके है. शमी का टी20 में चयन हो चुका है लेकिन अभी भी उनके पूरी तरह फिट होने पर सवाल उठाये जा रहे है. ऐसे में भारतीय टीम 2 तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में अजमा सकती है. जिसमे एक नाम मुकेश कुमार का भी शामिल है. मुकेश कुमार ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी करते आ रहे है. वही प्रसिद्धं कृष्णा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में खेलने को मौका मिला और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की. उनको IND vs ENG वनडे में मौका दिया जा सकता है.
IND vs ENG वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 17 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती