आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है. बीसीसीआई (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा था कि 18 या 19 जनवरी को भारतीय टीम को लेकर मीटिंग होगी और उसके बाद टीम इंडिया का ऐलान किया जायेगा. इसके पहले भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट के लिए अपने टीम की घोषणा कर दी है.
भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 19 जनवरी तक घोषित हो सकती है. टी20 टीम का हिस्सा रहने वाले कुछ खिलाड़ियों को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मौका दिया जा सकता है.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले Team India के नए उपकप्तान का नाम घोषित
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के नए उपकप्तान के नाम का ऐलान किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल की जगह पर अक्षर पटेल को भारतीय टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. अक्षर पटेल को उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम दिया गया है. अक्षर पटेल पिछले 1 साल से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
अक्षर पटेल ने भारत को टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीताने में अहम योगदान दिया था, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की वजह से अक्षर पटेल को वनडे और टेस्ट टीम में पर्याप्त मौके तो नही मिल पा रहे हैं, लेकिन टी20 में ये खिलाड़ी भारत के लिए एक बड़ा मैच विनर बनकर उभरा है. अक्षर पटेल को शुभमन गिल की जगह टी20 टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है, वहीं टीम की कमान अभी भी सूर्यकुमार यादव के हाथो में है.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अक्षर पटेल को मिल सकता है भारत को मौका
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका मिल सकता है. वनडे क्रिकेट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहली पसंद रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है, ऐसे में भारतीय फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका देने की बात कह रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षर पटेल को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India को मौका दिया जा सकता है. अक्षर पटेल को टीम इंडिया के नये उपकप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट नही रहते हैं, तो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल (KL Rahul) या फिर अक्षर पटेल को भारतीय टीम का नया वनडे उपकप्तान बनाया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).