IPL 2025 का शेड्यूल जारी, 14 मार्च नहीं 21 मार्च को होगा पहला मैच, फाइनल मैच की तारीख आई सामने, खेले जायेंगे 75 मैच
IPL 2025 का शेड्यूल जारी, 14 मार्च नहीं 21 मार्च को होगा पहला मैच, फाइनल मैच की तारीख आई सामने, खेले जायेंगे 75 मैच

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत मार्च में होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो लीग का पहला मैच 21 मार्च को खेला जायेगा, हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इसके लिए शेड्यूल का ऐलान नही किया है. आईपीएल 2024 की विजेता टीम केकेआर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले ही अपने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने अपना कप्तान बनाया है.

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को उम्मीद होगी कि वो फ्रेंचाइजी के ख़िताब के सूखे को खत्म करें. वहीं केकेआर (KKR) की टीम एक बार फिर ख़िताब को अपने नाम रखना चाहेगी, लेकिन केकेआर ने अभी तक कप्तान के नाम का ऐलान नही किया है.

IPL 2025 में इन 6 टीमों के पास हैं कप्तान

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कुल 6 टीमें ऐसी हैं, जिनके पास कप्तान मौजूद हैं. इनमे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मौजूद हैं, जिनके कप्तानी में आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संरक्षण में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रूप में कप्तान मौजूद है.

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है. गुजरात टाइटंस भी शुभमन गिल के नेतृत्व में मैदान पर उतर सकती है, हालांकि उनकी कप्तानी में 2 बार की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस प्लेऑफ तक का सफर भी तय नही कर पाई थी. वहीं पिछली बार केकेआर से फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने पैट कमिंस को ही आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है.

वहीं 6वीं टीम पंजाब किंग्स है, जिसने 2 दिन पहले ही बिग बॉस के दौरान श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया था. आईपीएल 2025 में वो पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा को पहला आईपीएल ख़िताब जीताने की कोशिस करेंगे.

इन 4 टीमों को है IPL 2025 में कप्तान की जरूरत

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 4 टीमें ऐसी हैं, जिन्हें नये कप्तान की जरूरत है, लेकिन उनके कप्तान के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं, बस उसकी घोषणा होनी बाकी है. इन टीमों में आईपीएल 2024 की विजेता केकेआर का नाम शामिल है, जिसने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज किया था, अब फ्रेंचाइजी रिंकू सिंह या अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बना सकती है.

इस लिस्ट में दूसरा नाम लखनऊ सुपर जायंटस का है, जिसे कप्तान की जरूरत है. लखनऊ सुपर जायंटस ने ऋषभ पंत और निकोलस पूरन को कप्तानी के लिए खरीदा है, लेकिन ऋषभ पंत का कप्तान बनना लगभग तय है. वहीं तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स को भी कप्तानी की जरूरत है और ऐसे में फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल या फिर केएल राहुल को अपना कप्तान बना सकती है.

इस लिस्ट में चौथा नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है, जिसने कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिलीज करने का फैसला किया था, फ्रेंचाइजी एक बार फिर विराट कोहली को कप्तान बना सकती है, वहीं फ्रेंचाइजी के पास रजत पाटीदार और क्रुनाल पंड्या का भी विकल्प है.

एक नजर में देखें IPL 2025 के सभी टीमों के कप्तान

मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन

सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस

पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली/रजत पाटीदार

लखनऊ सुपर जायंटस- ऋषभ पंत/निकोलस पूरन

दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल/अक्षर पटेल

कोलकाता नाइट राइडर्स- रिंकू सिंह/अजिंक्य रहाणे

ALSO READ: बुमराह-कुलदीप बाहर, मुकेश कुमार-रवि बिश्नोई को मौका, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के 16 खिलाड़ी के नाम फाइनल