IND vs ENG: शमी बाहर, बिहार के लाल को मौका, चहल की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: शमी बाहर, बिहार के लाल को मौका, चहल की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम में उथल पुथल मची हुई है. कप्तान रोहित का निराशाजनक प्रदर्शन और सीनियर खिलाड़ी के गिरते हुए ग्राफ के बाद BCCI भी सख्त हो चुकी है. जाहिर सी बात है आईसीसी ट्रॉफी जीतने का अवसर भारत ने गंवा दिया और WTC फाइनल से बाहर होना पड़ा. पर अब आगे भारत के सामने चैंपियंस ट्रॉफी है जिसे जीत कर अपने आप को साबित कर सकती है.

हालाँकि उससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच (IND vs ENG) भी खेलने है. भरतीय टीम वनडे सीरीज में पिछले साल ज्यादा नहीं खेली है और चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फ़ॉर्मेट में ही होना है. इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है.

शमी बाहर, बिहार के लाल को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में (IND vs ENG) भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. वह घरेलु क्रिकेट खेलकर टीम में शामिल हुए है. ऐसे में टी20 के 5 मैच होने है और वह वनडे का हिस्सा नहीं होने वाले है. शमी टी20 में अपना फिटनेस और फॉर्म को साबित कर सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री मार सकते है. वही बुमराह की चोट की खबर के बाद मीडिया की खबरे की माने तो. BCCI बैकअप की तैयारी कर चुकी है. बुमराह के बैकअप के लिए बिहार के लाल मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ ODI में मौका दिया जायेगा. ताकि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें रिजर्व में रखा जा सके है.

चहल की वापसी, इन खिलाड़ी को मौका

कुलदीप यादव की फिटनेस अभी भी BCCI के सिरदर्द बनी है. उन्हें अभी तक फिट नहीं घोषित किया गया है . ऐसे में कुलदीप यादव के विकल्प में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को अचानक से बुलावा आ सकता है इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में उनकी एंट्री हो सकती है. चहल को आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का अनुभव भी है. वही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में नितीश रेड्डी को आराम दिया जा सकता है. साथ में अक्षर पटेल और वाशिंगटन को भी मौका दिया जा सकता है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ODI में 17 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई

ALSO READ:राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में सबसे बड़े मैच विनर थे ये 2 खिलाड़ी, Gautam Gambhir के कोच बनते ही बर्बाद हुआ करियर