भारतीय टीम (Team India) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 1-3 से शर्मनाक हार मिली है. रोहित की कप्तानी में बेहद अहम मैच में हार मिली . यही नहीं इसके पहले भी भारतीय टीम को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथी 0-3 से क्लीनस्वीप होना पड़ा. भारतीय टीम के लिए यह शर्मनाक हार रही है और भारत WTC में पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने के बाद अंतिम 2 सीरीज की हार ने फाइनल से ही बाहर करा दिया.
अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे है. भारत अभी वाइट बॉल क्रिकेट खेलेगा. रेड बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के मैच होने में लम्बे समय है. उससे पहले रोहित की कप्तानी जाने वाली है.
Team India के नए टेस्ट कप्तान नाम फाइनल
भारतीय टीम (Team India) के लिए अब आने वाले टेस्ट सीरीज की शुरुआत में ही नया कप्तान मिलना तय हो चुका है. रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी जाने वाली है. ओर ऐसे में नए कप्तान के नाम में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का आने वाला है. बुमराह का नाम टेस्ट के लिए लगभग फाइनल ही है. हालाँकि अभी वह चोटिल है. और चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने पर संदेह भी है.
अभी भारतीय टीम (Team India) का ऐलान होना बाकी है. ये देखने वाली बात होगी बुमराह इसमें हिस्सा लेते है या नहीं. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 मैच में कप्तानी भी की और के मैच में जीत मिली और एक हार. बुमराह ने कप्तानी भी बखूबी की है.
उपकप्तान का नाम फाइनल
भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में कप्तान का नाम तय हो रहा है लेकिन साथ में बुमराह की फिटनेस भी चिंता की बात है ऐसे में बुमराह के अलावा BCCI मजबूत उपकप्तान बनाना चाह रही है. सिलेक्शन कमेटी ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाह रही है जो इंजरी से दूर रहता हो और लगातार टेस्ट मैच खेले. इसलिए 2 नाम यशस्वी जायसवाल, और ऋषभ पंत में से एक किस एक पर बिचार बन रही है.
ऐसे गौतम गंभीर यशस्वी को उपकप्तान बनना देखना चाहेंगे. यशस्वी पिछले 3 साल से लगातार भारत के लिए टेस्ट खेल रहे है और युवा भी है. हालाँकि अभी भारत को अगला टेस्ट जून में खेलना है ऐसे में BCCI के पास पर्याप्त समय भी है बचा हुआ है.