Sanjay Banger on Yuvraj Singh
"अगर युवराज के बाद कोई बल्लेबाज है जो...." संजय बांगर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सिक्स हिटिंग मशीन

Sanjay Banger: भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) और विश्व कप 2011 का ख़िताब जितवाया था. युवराज सिंह ही वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. जब से युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लिया है भारत को उनकी कमी आज तक खल रही है.

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और यहां तक महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प भारत को मिल गये हैं, लेकिन युवराज सिंह का विकल्प आज तक नही मिला. युवराज सिंह जब भी चाहते थे, छक्के जड़ने की काबिलियत रखते थे. अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर (Sanjay Banger) ने एक खिलाड़ी की तुलना युवराज सिंह से की है.

Sanjay Banger ने इस खिलाड़ी को बताया सिक्स हिटिंग मशीन

संजय बांगर (Sanjay Banger) ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के तारीफों के पूल बांधे हैं. संजय बांगर ने संजू सैमसन को सिक्स हिटिंग मशीन बताया है. संजू सैमसन की तारीफ़ करते हुए संजय बांगर (Sanjay Banger) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि

”हाल ही में उन्हें जो सफलता मिली है उसे देखकर खुशी हुई. वह लंबे समय से वहां पर है. उसे सही अवसर मिला है और कई मौके लगातार मिले हैं, क्योंकि हर बल्लेबाज, अगर वह तीन या चार मैच एक साथ खेल रहा है, तो उससे थोड़ी आजादी मिलती है.”

संजय बांगर (Sanjay Banger) ने आगे कहा कि

”ऊपर बल्लेबाजी करना, उसे वास्तव में स्थिति के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. फील्ड ऊपर रहती है और वह छक्के मारने वाला है. वह आराम से छक्के मार सकता है. युवराज सिंह के बाद, अगर कोई एक बल्लेबाज है, जो लगातार आराम से ऐसा कर सकता है, तो ये संजू सैमसन है, तो उसे पूरी ताकत से खेलते देखना वाकई एक शानदार अनुभव है.”

इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे संजू सैमसन

संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 2015 में ही डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें बीच-बीच में मौके मिलते रहे, लेकिन लगातार उन्हें मौके नही मिले, लेकिन जब से भारत ने टी20 विश्व कप जीता है, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से ही उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया है.

संजू सैमसन ने पिछले 5 मैचों में 3 में शतक जड़ा है. इसके बाद से उनकी टीम इंडिया में बतौर ओपनर जगह पक्की हो चुकी है और अब इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर पारी की शुरुआत करते नजर आयेंगे.

ALSO READ: “मैं सिर्फ अगले 2-3 महीने कप्तान हूं, फ्यूचर का आप देख लो” BCCI के साथ रिव्यू मीटिंग में रोहित शर्मा ने सुनाया अपना अंतिम फैसला