IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को हुआ. टी20 के बाद वनडे टीम का भी ऐलान कर चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 के लिए युवा खिलाड़ियों के के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल किया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक चलनी है. इसके बाद 6 फरवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. 9 और 12 फरवरी को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच बेहद ही महत्वपूर्ण है. क्योकि IND vs ENG वनडे सीरीज खत्म होते ही चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म पर फाइनल मुहर लग सकती है.
शमी-नितीश को आराम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से ही भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे मोहम्मद शमी को आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया है अब यहाँ शमी पूरा फिटनेस के साथ बेहतरीन फॉर्म हासिल कर लेते है तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) से आराम देकर चैंपियंस ट्रॉफी में किया जायेगा. ऐसी ही नितीश कुमार रेड्डी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर में प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्का कर चुके है उन्हें टी20 में मौका दिया है. इस वजह से वह वनडे सीरीज में आराम कर चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किये जा सकते है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में इन दोनों खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है.
यशस्वी-पंत को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल का मौका मिलना तय हो चुका है. यशस्वी ने अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेले है इस सीरीज में उनका डेब्यू किया जा सकता है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में बैकअप के लिए तैयार रहे. वही ऋषभ पंत को भी वनडे सीरीज में मौका मिलना है. चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग का पहली पसंद कौन होगा वनडे सीरीज में प्रदर्शन पर ही फैसला लिया जायेगा. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.
IND vs ENG, ODI सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ संभावित 17 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव