भारतीय टीम (Team India) को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त के बाद काफी आलोचना झेलना पड़ रहा है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को छोड़कर कोई दूसरा गेंदबाज मौजूद नही है, जो मौजूदा समय में टीम इंडिया को अकेले मैच जीता सके. जसप्रीत बुमराह ने अकेले ही भारत के लिए लड़ाई लड़ी, जिसका लोहा ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने भी माना.
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं, वहीं टीम इंडिया (Team India) के पास एक और गेंदबाज मौजूद है, जिसे जसप्रीत बुमराह के घातक प्रदर्शन की वजह से 3 साल से टीम इंडिया से बाहर रखा गया है. अगर इस खिलाड़ी को लगातार मौके मिलते तो वो टीम इंडिया के लिए ग्लेन मैकग्रा और वसीम अकरम जैसा गेंदबाज बन सकता था.
Team India: जसप्रीत बुमराह युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये गेंदबाज
हम भारतीय टीम (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम टी नटराजन (T Natrajan) है, जिसकी उम्र अब 33 साल हो चली है. टी नटराजन ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 दिसंबर 2020 को अपना डेब्यू किया था, उसके बाद से उन्हें सिर्फ 4 टी20 मैच खेलने का मौका मिला और इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अंतिम बार उन्होंने टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया, जो 20 मार्च 2021 को खेला गया था.
ऐसे में गौरतलब है कि सिर्फ 4 महीने में ही इस भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म हो गया है. टी नटराजन को लगातार टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 4 टी20, 2 वनडे और सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है.
टी नटराजन दुनिया के एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिसने एक ही दौरे पर तीनो फ़ॉर्मेट में डेब्यू किया है. टी नटराजन ने भारत के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत (Team India) के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में डेब्यू किया था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 टेस्ट मैच 2 वनडे मैच खेलने का मौका मिला.
आईपीएल में शानदार हैं टी नटराजन के आंकड़े
टी नटराजन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. टी नटराजन ने आईपीएल में 2 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमे उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 2017 में 1 सीजन और 2020-21 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 5 सीजन खेला.
टी नटराजन की बात करें तो पंजाब किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा और 6 मैचों में केवल उन्हें 2 विकेट हासिल हुए, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और 5 सीजन में 65 विकेट झटके. टी नटराजन ने आईपीएल में खेले गये कुल 61 मैच की 61 पारियों में 29 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट झटके हैं.
अगर आईपीएल 2025 की बात करें तो इस बार इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10.75 करोड़ की मोटी रकम देकर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया है. आईपीएल 2024 में टी नटराजन ने 14 मैच की 14 पारियों में 24.47 की औसत और 9.05 की इकॉनमी से 19 विकेट झटके थे.
टी नटराजन के भारत (Team India) के लिए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले गये 1 मात्र टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 119 रन लुटाकर कुल 3 विकेट झटके थे, वहीं 2 वनडे मैचों में उनके नाम 3 विकेट हैं, तो 4 टी20 मैचों में इस खिलाड़ी ने कुल 7 विकेट झटके हैं, लेकिन आईपीएल के आंकड़े देखने के बाद साफ है कि अगर इस खिलाड़ी को लगातार मौके मिले तो ये वही काम कर सकता है, जो पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम और ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्ग्रा किया करते थे.
ALSO READ: ब्रेकिंग: हार्दिक, गिल को नजरअंदाज कर BCCI ने 30 साल के इस युवा खिलाड़ी को बनाया भारत का नया उपकप्तान