IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) खेलने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलती नजर आएगी जहां इंग्लैंड की टीम इसी महीने भारत के दौरे पर आने वाली है. टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होने वाली है.
वहीं 6 फरवरी से वनडे सीरीज (IND vs ENG) का आगाज होगा. इस बार वनडे सीरीज में आईपीएल टीम के कई धुरंधर खिलाड़ियों को मैनेजमेंट मौका दे सकती है.
IND vs ENG: वनडे सीरीज में मौका पा सकते हैं ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ जो वनडे सीरीज खेली जानी है, उसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों को हर हाल में शानदार प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि इसके बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली यह वनडे सीरीज एक बहुत अच्छी तैयारी होगी.
रोहित शर्मा जो इस वक्त बेहद ही खराब फार्म में चल रहे हैं उनसे उम्मीद होगी कि वह कुछ अच्छा करें. इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को भी भारत की जर्सी में कमाल दिखाना होगा. हाल ही में अय्यर ने रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमल का प्रदर्शन दिखाया है जिनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही है.
आईपीएल के इन धुरंधरो को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज (IND vs ENG) में माना जा रहा है कि आईपीएल के धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिसमें काव्य मारण की टीम से नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा.
नीता अंबानी की टीम मुंबई से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या और प्रीति जिंटा की पंजाब से श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह बाजी मार सकते हैं.
यह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अगर शानदार फार्म में आ जाए तो भारत को बड़े-बड़े मैच भी जीता सकते हैं. यही वजह है कि मैनेजमेंट इन्हे टीम में शामिल करने पर जोर दे सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज IND vs ENG के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (उप कप्तान), हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह.