Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने वाली है, जहां 12 जनवरी तक बीसीसीआई को टीम इंडिया का ऐलान करने का समय दिया गया है और 3 फरवरी तक टीम में बदलाव कर सकते हैं. आपको बता दे कि टीम इंडिया का ऐलान करने में जितना ज्यादा समय लग रहा है, उतना ही ज्यादा सस्पेंस खिलाड़ियों को लेकर बरकरार है.
आपको बता दे की कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनका खेलना हर हाल में तय है, लेकिन कुछ नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस है, जिसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल शामिल है. यह दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट कीपिंग भी करते हैं. यही वजह है कि दोनों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल रही है.
Champions Trophy 2025: पंत और राहुल के बीच कांटे की टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच विकेटकीपर के तौर पर चुने जाने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. अगर दोनों ही खिलाड़ी को एक साथ मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जाता है तो श्रेयस अय्यर और नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर होना पड़ सकता है.
इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए आठ स्थान लगभग तय नजर आ रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है.
अगर शमी फिट होते हैं तो वह जरूर इस टूर्नामेंट में खेलेंगे वरना उनकी जगह पर किसी एक तेज गेंदबाज का चयन किया जाएगा. इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव भी चयन के लिए उपलब्ध हैं.
अगर मैनेजमेंट चौथे गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह को चुनती है, तो उनकी भी टीम में एंट्री हो सकती है. वहीं बैकअप ओपनर के रूप में यशस्वी जयसवाल जिन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है उन्हें भी मौके मिल सकते हैं.
मैनेजमेंट और कोच के हाथ में है फैसला
अगर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में मौका मिलता है तो यह तय है कि ऋषभ पंत या केएल राहुल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार करने वाले श्रेयस अय्यर का मौका मिलना तय नजर आ रहा है, जो वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कई दफा कमाल कर चुके हैं. हालांकि यह सारे फैसला चयनकर्ता, कोच और कप्तान पर निर्भर करता है कि वह किस खिलाड़ी को टीम में तरजीह ही देते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी Champions Trophy 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.