team india vice captain
टेस्ट, वनडे और टी20 तीनो फ़ॉर्मेट के लिए अलग-अलग उपकप्तानों का नाम हुआ फाइनल, BCCI ने इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी!

भारतीय टीम (Team India) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, इसके बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, तो वहीं उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

हालांकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के लीडरशिप में बदलाव की मांग तेज हो गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया अलग-अलग फ़ॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर सकती है.

जसप्रीत बुमराह होंगे Team India के वनडे और टेस्ट उप कप्तान

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही ये खबर आई थी कि बीसीसीआई हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की जगह जसप्रीत बुमराह को इस फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान बनाना चाहती है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अगर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं, तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ही टेस्ट कप्तान होंगे.

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बतौर कप्तान बेहद शानदार रहा है, ऐसे में जब तक रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं, तब तक जसप्रीत बुमराह इस फ़ॉर्मेट में उप कप्तान होंगे, वहीं रोहित शर्मा के संन्यास के बाद वो इन दोनों फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.

हार्दिक पंड्या के जिम्मे होगी टी20 टीम की उप कप्तानी

टी20 विश्व कप 2024 से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह लगभग 1 साल तक टी20 फ़ॉर्मेट से दुरी बनाए हुए थे, उस दौरान हार्दिक पंड्या ही टी20 के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन जब टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया तो अचानक से सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया, जबकि हार्दिक पंड्या को बतौर आलराउंडर टीम में शामिल किया जाने लगा.

हार्दिक पंड्या टेस्ट फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर नही आते हैं, वहीं टी20 में उपकप्तानी के दावेदार शुभमन गिल टेस्ट फ़ॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आते हैं, ऐसे में जब भारतीय टीम (Team India) को टेस्ट के तुरंत बाद टी20 खेलनी हो तो शुभमन गिल टी20 टीम का हिस्सा नही बन सकते हैं, ऐसे में हार्दिक पंड्या को टी20 फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है.

आईपीएल में वो भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के भी कप्तान हैं, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है.

ALSO READ: ऋषभ पंत या केएल राहुल? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए गौतम गंभीर ने सुलझाई गुत्थी, ये 15 खिलाड़ी भरेंगे दुबई की उड़ान