भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 1-3 से हारकर स्वदेश लौट चुकी है, इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) खेलने की रेस से बाहर हो गई है. अब भारतीय टीम का अगला फोकस इंग्लैंड (England Cricket Team) के भारत दौरा और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर है.
साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को फ्यूचर टूर प्लान यानी FTP के अनुसार इस साल के अंत में भारत का दौरा करना है, जहां साउथ अफ्रीकन टीम को 2 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में नजर डालते हैं भारत (Team India) के सम्भावित टीम पर.
रोहित शर्मा की हो सकती है छुट्टी, गिल हो सकते हैं अगले कप्तान
भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. रोहित शर्मा के लिए ये आखिरी मौका है. टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
रोहित शर्मा को अगर बाहर किया जाता है, तो टीम इंडिया (Team India) को नये कप्तान की जरूरत होगी. नये कप्तान की रेस में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, लेकिन इनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल को वनडे फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है, जो साउथ अफ्रीकन दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाले नजर आ सकते हैं.
वनडे में इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. ऐसे में टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, मयंक यादव और आकाश दीप की वनडे में सरप्राइज एंट्री हो सकती है.
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को अब हर सीरीज के बाद आराम दिया जा रहा है, ऐसे में विश्व कप 2027 तक रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को समय-समय पर बीसीसीआई आराम दे सकती है, इसी कड़ी में रोहित शर्मा को भी साउथ अफ्रीका दौरे से आराम दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 ODI के लिए संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रियान पराग, नितीश रेड्डी, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मयंक यादव, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.