IND vs ENG: हार के बाद गिरी गाज! भारतीय टीम से KL Rahul हुए बाहर, वनडे सीरीज से बाहर करने का BCCI ने इस वजह से लिए फैसला
IND vs ENG: हार के बाद गिरी गाज! भारतीय टीम से KL Rahul हुए बाहर, वनडे सीरीज से बाहर करने का BCCI ने इस वजह से लिए फैसला

KL Rahul: भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मिली शर्मनाक हार ने भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोल दी है. जहाँ बुमराह अपने दम पर मैच में लड़ते रहे लेकिन बल्लेबाजी के तरफ से यह प्रदर्शन नहीं देखने को मिली. इस बार अब भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी और और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम के लिए यह आईसीसी टूर्नामेंट बेहद अहम् है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. हालाँकि उससे पहले बेहद अहम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज होनी यह 3 मैच की वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले खेली जानी है.

KL Rahul वनडे सीरीज से बाहर!

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है. टी20 का अलग ही स्क्वाड चुना जाना है. वही वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक जैसा ही स्क्वाड होगा. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट में खबर आ रही है कि भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दिया जा सकता है. हालाँकि चयनकर्ता ने केएल को निश्चिंत कर दिया है कि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में असर नहीं होगा. इंग्लैंड सीरीज में भले ही केएल राहुल (KL Rahul) का चयन ना हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चयन तकरीबन तय माना जा रहा है. हालांकि खबरे यह भी संजू और केएल के बीच दूसरे विकेटकीपर के लिए जमकर टक्कर भी है.

फॉर्म में दिखे है केएल राहुल, धीमी पारी की वजह से होता है आलोचना

ऑस्ट्रेलिया में केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन उसके पहले उके खराब फॉर्म में बहुत ही बैक किया गया. वही वनडे सीरीज की बात करे तो पिछले साल केवल 2 मैच खेले जिसमें 15.50 की एवरेज से 31 रन बनाए. यही नहीं केएल राहुल वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में भी बहुत ही धीमी पारी खेले थे हालाँकि भारत का विकेट गिर  ज्यादा गिर चुका था वह एक छोर टिके रहे है.

और अभूत ही धीमी पारी खेली थी जिसमे उन्होंने 107 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हो गए थे राहुल ने इस दौरान वर्ल्ड कप 2023 की सबसे स्लो फिफ्टी लगाई. अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया. भारत ने उसमे बहुत ही कम स्कोर बनया था. जिससे भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

ALSO READ:5 मैचों में 3 शतक लगाने के बावजूद BCCI ने दिया संजू सैमसन को धोखा, गौतम गंभीर के चहेते के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से किया गया बाहर