ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 TEAM INDIA HARDIK YASHASVI
यशस्वी जायसवाल बैकअप, चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पक्की हुई इन 9 खिलाड़ियों की जगह, हार्दिक पंड्या के लिए आई बुरी खबर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अगले महीने से पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में शुरू हो रहा है. भारतीय टीम (Team India) अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, तो वहीं बाकी के देशों के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नही हुई है. हालांकि अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नही हुई है.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए लगभग भारतीय टीम तय हो चुकी है. भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों को अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने फाइनल कर लिया है. आइए जानते हैं भारतीय टीम के किन खिलाड़ियों की जगह पक्की है.

यशस्वी जायसवाल बैकअप तो रोहित और गिल ओपनर

भारतीय टीम के लिए आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Shubman Gill and Rohit Sharma) ने पारी की शुरुआत की थी, बीसीसीआई चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भी इन खिलाड़ियों को ही ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है. वहीं यशस्वी जायसवाल को बतौर बैकअप ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है.

बीसीसीआई रिपोर्ट्स की मानें तो यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर और वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिनर टीम इंडिया में शामिल किया जाना तय है. वहीं बीसीसीआई के नजदीकी सूत्र की मानें तो अजित अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने ही टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का चयन किया था और उस दौरान ऐसा माना जा रहा था कि गेंदबाजी में भारतीय टीम बेहद कमजोर है, लेकिन भारतीय टीम ने जैसा प्रदर्शन किया उसके सामने पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए थे.

अब एक बार फिर भारतीय टीम के लिए अजित अगरकर की अगुवाई में ही टीम इंडिया का चयन किया जाना है. आज हम आपको 8 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी जगह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए लगभग पक्की हो चुकी है.

ICC Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया के 8 खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर लगभग 8 खिलाड़ियों के नाम पक्की कर लिए हैं. इनमे पहला नाम भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का है, तो वहीं दूसरा नाम टीम इंडिया के होने वाले नये उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का है.

इस लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का है, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आयेंगे, वहीं लिस्ट में चौथा नाम रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल का है. बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना भी लगभग तय माना जा रहा है. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है.

केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा, तो वहीं ऋषभ पंत या फिर संजू सैमसन को बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल किया जाना है.

इसके अलावा हार्दिक पंड्या को बतौर आलराउंडर टीम इंडिया में शामिल किया जायेगा. भारतीय टीम में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में इन 9 खिलाड़ियों का शामिल किया जाना तय है. इसके अलावा 6 स्थान के लिए नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी रेस में शामिल हैं.

ALSO READ: IND vs ENG: हार के बाद गिरी गाज! भारतीय टीम से KL Rahul हुए बाहर, वनडे सीरीज से बाहर करने का BCCI ने इस वजह से लिए फैसला