Champions Trophy 2025: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीतने का सपना फिर अधुरा रह गया है. अब भारतीय टीम को अपना गम कम करने के अब रोहित के पास एक बार फिर सुनहरा मौका है. भारत को रोहित के कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI मैच खेलना है. इसके बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट शुरू होना है.
भारत को इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन ख़िताब को अपने नाम करने की कोशिश करेगी और वनडे विश्वकप की फाइनल की हार का बदला भी लेनी चाहेगी. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इस एक बहस छिड़ चुका है. अब विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में किनको मौका मिलना है यह लगभग तय हो चुका है.
पंत, संजू सैमसन, केएल राहुल में Champions Trophy 2025 के लिए कौन विकेटकीपर
किसी भी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी होता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ( Champions Trophy) में भारतीय टीम में कौन विकेटकीपर होगा इसके लिए भी बहस अब तेज हो चुकी है. ऐसे में 3 विकेटकीपर खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा हुई. ऋषभ पंत जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी किया है लेकिन वही वनडे की बात करे तो उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. लेकिन फिर भी कप्तान चयनकर्ता के लिए पंत पहली पसंद है.
वही उनको चैलेंज देने के लिए सबसे पहला नाम संजू सैमसन का नाम आता है. संजू को गौतम गंभीर के कोचिंग में टीम इंडिया का ओपनर बनाया गया और वही से उन्होंने खुद को साबित कर दिया. संजू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बैक टू बैक शतक भी ठोका. चैंपियंस ट्रॉफी में संजू का नाम भी चर्चा में आने लगा. लेकिन 50 ओवर मैच के लिए उनको दौड़ से बाहर किया जायेगा. और पंत का ना सबसे पहले आ चुका है.
Champions Trophy 2025 के लिए इस विकेटकीपर का नाम फाइनल
Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए केएल राहू का नाम भी सामने आ रहा है. मीडिया में RevSportz की एक रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह के लिए दो नामों पर विचार किया जा रहा है. सबसे पहला नाम तो ऋषभ पंत का है जिसे लेकर कोई चर्चा नहीं होगी. दूसरा नाम केएल राहुल का आ रहा है. केएल राहुल कई बार पंत की जगह विकेटकीपिंग करते नजर आये है, राहुल ने 2024 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी और उसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया है.