IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की टीम भारत आने वाली है. बटलर की कप्तानी में यह टूर 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम 5 टी20 के अलावा 3 वनडे मैच भी खेलना है. इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में टीम इंडिया का चयन होना है. हालाँकि वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है. भारतीय टीम का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता, 25 जनवरी को चेन्नई, 28 जनवरी को राजकोट, 31 जनवरी को पुणे और 2 फरवरी को मुंबई में खेला जायेगा.
नितीश रेड्डी बाहर, रमनदीप को मौका
बॉर्डर-गास्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच के सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. और वनडे सीरीज एवं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें टीम में चयन किया जा सकता है. नितीश ने टी20 डेब्यू से ही भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वही एक बार फिर साउथ अफ्रीका सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. रमनदीप बेहतरीन ऑलराउंडर पेसर है. उन्होंने डेब्यू में पहले गेंद पर छक्का ठोका था.
इंग्लैंड के खिलाफ 3 पेसर 3 स्पिनर को मौका
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी में पेसर के लिए केवल 3 खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है अर्शदीप सिंह, यश दयाल और हर्षित राणा का चयन हो सकता है. भारतीय टीम में इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रमनदीप सिंह विकल्प मौजूदा है. वही स्पिनर में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवती, और अक्षर पटेल का भी चयन हो सकता है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में अपनी युवा खिलाड़ियों के साथ ही उतरेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोट की वजह से बाहर हुए रियान पराग और शिवम दुबे की भी वापसी हो सकती है. इस सीरीज में गेंदबाजी के विकल्प में मयंक यादव भी मौजूद है.
IND vs ENG 5 टी20 मैच में 18 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, हर्षित राणा, मयंक यादव