भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम पर अब सबकी नजर है. इंग्लैंड की टीम इस टी20 सीरीज में भारत दौरे पर आने वाली है. इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव दिखने वाले है. पहला मैच 22 जनवरी को खेला जाना है. बॉर्डर-गावस्कर में मिली हार के बाद टीम की चौतरफा बुराई हो रही है . कप्तान और सीनियर खिलाड़ी पर कई सवाल उठ रहे है. हालाँकि टी20 सीरीज युवा खिलाड़ियों से भरी होगी.
इस टी20 सीरीज में गंभीर की छुट्टी हो सकती है. बॉर्डर-गावस्कर में मिली हार कोच गौतम गंभीर के लिए मुसीबत बन सकती है. गंभीर के पास आखिरी मौका पण रिपोर्ट कार्ड सही करने का मौका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आखिरी होगा. ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है और वनडे मैच में हिस्सा बन सकते है.
यशस्वी-बुमराह को आराम, गिल बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच में एक बार फिर टीम इंडिया अपनी बी टीम के साथ उतरती दिख सकती है. यशस्वी जायसवाल का चयन पहली बार वनडे में मौका मिल सकता है. इसलिए उन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों में आराम दिया जाना है. वही शुभमन गिल के नाम पर चर्चा है. गिल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में मौका मिलेगा और चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के साथ ओपनिंग कर ते दिख सकते है. वह भारतीय टी20 टीम से बाहर हो सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
भारत-इंग्लैंड 5 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हो सकता है. वही तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव का खेलना पक्का है. तिलक ने बेहतरीन शतक भी ठोका है. उनके अलावा टीम में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या को भी मौका मिल सकता है साथ में नितीश रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर का खेलना पक्का है.
IND vs ENG सीरीज में 5 टी20 मैच के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, आवेश खान, यश दयाल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती