भारतीय टीम (Team India) अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब टीम इंडिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) जीतना चाहेगी, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) से होने वाला है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
भारतीय टीम (Team India) के लिए ये टी20 सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि टीम इंडिया इस बार फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में फिर उतरने वाली है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेला है, लेकिन ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम का सामना करेगी. ऐसे में टीम इंडिया एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरने वाली है.
अभिषेक शर्मा और आवेश खान की हो सकती है Team India से छुट्टी
भारतीय टीम (Team India) के लिए अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से न सिर्फ उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई, बल्कि उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका दिया गया.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से अब तक लगातार 6 मैचों में अभिषेक शर्मा को टी20 सीरीज में पारी की शुरुआत करने का मौका मिला, तो वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे. अभिषेक शर्मा भारत के लिए अब तक 12 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें वह 23.27 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 256 रन बना सके हैं.
वहीं उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने 24.25 की औसत से 97 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्द्धशतक निकला था, ऐसे में अब इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ भारतीय टीम उन्हें मौका देगी ये बेहद मुश्किल लग रहा है.
अभिषेक शर्मा के अलावा आवेश खान की भी भारतीय टीम से छुट्टी हो सकती है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी उन्हें टीम से ड्राप किया गया था. आवेश खान न तो विकेट निकालने में सफल रहते हैं और न ही रन बचाने में. आवेश खान सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहते हैं, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
ईशान किशन और मोहम्मद शमी की टीम Team India में हो सकती है वापसी
भारतीय टीम (Team India) से लगभग 1 सालों से अधिक समय से ईशान किशन और मोहम्मद शमी बाहर चल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में बेहद शानदार प्रदर्शन करके खुद की फिटनेस को साबित किया है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है.
मोहम्मद शमी इस दौरान बंगाल के लिए गेंद और बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा.