jasprit bumrah team india
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी नही ये खूंखार गेंदबाज लेगा टीम में उनकी जगह

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया में ही है, टीम इंडिया का मैच 3 दिन में ही खत्म हो गया था, जबकि भारतीय टीम का टिकट मैच खत्म होने के 1 दिन बाद था. ऐसे में टीम इंडिया अभी 2 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना होगी. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सेशन के बाद चोटिल हो गये थे, जिसके बाद उन्होंने मैदान पर वापसी नही की है.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से फिट नही हुए हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर से कम नहीं है.

Jasprit Bumrah को बीसीसीआई देगी लंबा आराम

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की चोट पर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई अपडेट नही आया है, जिस दिन जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे, उसी दिन उनके साथ खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर अपडेट दिया था और कहा था कि उन्होंने स्कैन करा लिया है, लेकिन अभी वो पूरी तरह से मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

अब पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार रखने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के अधिकांश मैचों में बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा आराम दिए जाने की संभावना है. हालांकि अगर उसके बाद भी जसप्रीत बुमराह फिट नही हुए तो भारत की मुसीबत बढ़ सकती है.

जसप्रीत बुमराह नही हुए फिट तो कौन लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह

भारतीय टीम को पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है. इसके लिए जसप्रीत बुमराह का फिट होना बेहद जरूरी है, क्योंकि टीम इंडिया के दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोटिल हैं और अभी तक पूरी तरह से फिट नही हो सके हैं, ऐसे में भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का फिट होना और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलना बेहद जरूरी है.

हालांकि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तय समय से पहले फिट नही हो पाते हैं, तो टीम इंडिया में इंग्लैंड सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी जगह कौन लेगा ये बड़ा सवाल है. रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. अभी हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में जब उन्हें मौका मिला तो जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को खूब परेशान किया और 6 विकेट झटके थे.

प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में 3 विकेट झटके थे, तो वहीं उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे पारी में भी 3 विकेट झटका था. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में वो टीम इंडिया के मैच विनर साबित हो सकते हैं.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने किया साफ 5 महीने में पूरी तरह से बदल जाएगी टीम इंडिया, इन 4 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी!